मथुरा10मई25*एक अभियुक्त को गिया गिरफ्तार। 115 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (एल्प्राजोलम पाउडर) बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना महावन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 09.05.2025 को समय करीब 23.04 बजे ग्राम कारव से एक अभियुक्त कमल सिंह उर्फ कम्बो पुत्र मौहर सिंह निवासी कारव थाना महावन मथुरा (उम्र करीब 48 वर्ष) को 115 ग्राम अवैध नशीले पदार्थ (ऐल्प्राजोलम पाउडर) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त हुयी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 116/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना महावन पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
कमल सिंह उर्फ कम्बो पुत्र मौहर सिंह निवासी कारव थाना महावन मथुरा (उम्र 48 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
ग्राम कारव, दिनांक- 09.05.2025 समय 23.04 बजे
*बरामदगी का विवरण–*
115 ग्राम अवैध नशीले पदार्थ (ऐल्प्राजोलम पाउडर)
*आपराधिक इतिहास–*
1- मु0अ0सं0 116/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना महावन मथुरा।
2- मु0अ0सं0 182/2021 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट थाना महावन मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम–*
1- थानाध्यक्ष डेजी पवाँर थाना महावन जनपद मथुरा।
2- उ0नि0 संदीप कुमार चौकी प्रभारी खानपुर थाना महावन मथुरा।
3- उ0नि0 योगेश कुमार चौकी प्रभारी खप्परपुर थाना महावन मथुरा।
4- है0का0 1417 शोएब अली थाना महावन मथुरा।
5- का0 1185 राघवेन्द्र थाना महावन मथुरा।
More Stories
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*