अब्दुल जब्बार
अयोध्या10मई25*कार सवार बदमाशों ने डेरी संचालक पर किया धारदार हथियार से हमला
एक की मौत, एक घायल
डेरी संचालक दो भाई अलग अलग बाइक से जा थे थे घर
अख्तियारपुर मोड़ के पास हुआ हमला
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम अख्तियारपुर मोड़ के निकट डेरी संचालक की हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी व कोतवाल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रही।पुलिस ने एक आरोपी को ग्रिफ्तार किया है।
ग्राम नैपुरा निवासी राघवेंद्र यादव पुत्र छेदीलाल यादव रूदौली नगर के मोहल्ला मखदूमज़ादा में दूध की डेरी चलाते हैं जो रोज की तरह शुक्रवार की शाम को साढ़े दस बजे अपनी दूध की डेरी बन्द कर दोनों भाई अलग अलग बाइक से अपने घर जा रहे थे वह जैसे ही लगभग साढ़े ग्यारह बजे रात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मखवापुर गांव के पास पहुंचे तभी कार सवार बदमाशों ने छोटे भाई अरविन्द यादव पर चाकू मारकर जान लेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया तब तक बड़ा भाई आगे निकल गया जिसपर ग्राम अख्तियार पुर मोड़ के निकट बदमाशों ने राघवेंद्र यादव पर चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया राघवेंद्र अपनी जान बचाने के लिए अवधेश ढाबा पर भागकर गया जहां स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गई।लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही रूदौली कोतवाल सजंय मौर्या व सीओ आशीष निगम भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गम्भीर रूप से घायल दोनों भाइयों को एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने राघवेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया छोटे भाई अरविंद यादव का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण बलवन्त चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
हमले में घायल मृतक के भाई अरविंद यादव ने बताया कि मेरे बड़े भाई की बाइक के सामने एक कार आकर रुकी। कार से दो बदमाश नीचे उतरे और कहा कि तुम्हारी सारी नेता गिरी आज निकाल देंगे तभी दोनों बदमाश बड़े भाई पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला करने लगे जब मैंने उनको रोकना चाहा तो मुझपर पर भी हमला कर दिया। हमला के बाद बड़े भाई खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े।अरविंद ने बताया कि बदमाशों ने भाई की जेब में रखे दस हज़ार रुपए निकाल लिए उसके बाद बदमाशों ने मुझसे कहा कि तुम्हारे पास कितना रूपय है निकालो मैने इसका विरोध किया तो मुझे मारपीट कर मेरी जेब से दो हज़ार रुपए निकाल लिए। जैसे ही मैंने लोगों को बचाने के लिए आवाज लगाई तभी बदमाश कार से फरार हो गए और गांव वालों की मदद से हम अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरो ने बड़े भाई राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी ने बताया
मृतक राघवेंद्र यादव की पत्नी ने बताया की गांव के ही एक लोग की डेरी रुदौली के नगर मोहल्ला मखदूम जादा में पहले से ही खुली थी उसी के आस पास राघवेंद्र यादव ने भी दूध की डेरी खोली और राघवेंद्र की डेरी पर पहले से खुली डेरी से ज्यादा बिक्री होने लगी जिससे पहले से डेरी चला रहे डेरी संचालक को काफी जलन होने लगी और वह रंजिश रखने लगा महिला ने प्रशासन से न्याय की मांग किया है पत्नी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक पांच भाई थे जिसमे से सबसे बड़े थे मृतक राघवेंद्र यादव जिनके चार बच्चे है। दो लड़की दो लड़का जिसमे से सचिन सबसे छोटा है जोकि 10 साल का है सभी का रोरोकर बुरा हाल है मृतक के घर पर ग्रामीणों सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोगो की भीड़ लगी हुई है।
सीओ आशीष निगम ने बताया कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है जहां घटना घटी है वहां पर सीसीटीवी लगा है उसका फुटेज मिलने के बाद सही पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई ने बताया कि वह आरोपियों को नहीं जानता है उन्हें पहली बार देखा था।सीओ ने कहा कि पुलिस इसके अलावा कई एंगल से जांच कर रही है।
शीघ्र ही घटना अनावरण होगा एसपी ग्रामीण
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है हत्या में प्रयुक्त गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी भी डेयरी चलाता है एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना की जांच के लिए 4 टीमें गठित की गई है जो मामले की जांच कर रही है शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…