August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*==============================*

*पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई के बीच बड़ी बैठक, PM मोदी से मिलने पहुंचे तीनों सेना प्रमुख, रक्षामंत्री और CDS भी मौजूद*

*पड़ोसी का दुस्साहस जमींदोज: पाकिस्तानी चौकियां, आतंकी लॉन्च पैड्स ध्वस्त; चार एयरबेसों को भी बनाया गया निशाना*

*कर्नल सोफिया बोलीं-ब्रह्मोस फैसेलिटी पर हमले का पाकिस्तानी दावा झूठा: S400 डिफेंस सिस्टम भी सुरक्षित; जवाबी एक्शन में PAK का सियालकोट एयरबेस तबाह*

*जलकर राख हो गए आतंकी ठिकाने, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सेना का नया अपडेट*

*भारत ने पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों की लिस्ट में कंधार हाईजैक-मुंबई हमले के मास्टरमाइंड*

*एयरस्ट्राइक हो सकती है, तुरंत अंदर जाएं; बाड़मेर,जोधपुर और चूरू में जारी हुआ हाई रेड अलर्ट*

*भारत के प्रहार से थर्राया पाकिस्तान! डिप्टी PM इशाक डार बोले- हम कदम पीछे हटाने को तैयार, अगर… :भारत हमले रोक दे तो हम जंग से पीछे हटने को तैयार*

*1* ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान की कायरना हरकतों को लेकर विदेश मंत्रालय ने शनिवार को सुबह 10:30 और 11 बजे के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का पर्दाफाश किया

*2* विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि पाकिस्तान झूठ और प्रोपेगैंडा फैला रहा है और यह पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों द्वारा फैलाया जा रहा है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, ये सरासर झूठ है। सिरसा, आदमपुर एयरबेस को नुकसान के दावे पूरी तरह से गलत हैं।

*3* हथियार हुए फेल, अब झूठ के सहारे पाकिस्तान; प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने खोली Pak की पोल

*4* पाकिस्तान लगातार झूठे दावे कर रहा है, हमने PAK को दिया जवाब’-भारतीय सेना का बयान, पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकवादी लॉन्च पैड BSF ने किया नष्ट

*5* फिर नाकाम हुआ पाकिस्तान, टूट गया भारत पर हमले का सपना, सभी मिसाइल हवा में धवस्त, India ने 3 एयरबेस उड़ाए

*6* भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें करता रहा पाकिस्तान, सेना ने PAK आर्मी के चेक पोस्ट को ही उड़ा दिया; आतंकी लॉन्च पैड भी तबाह

*7* भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत में कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में भारत का व्यवहार संयमित और जिम्मेदारी भरा है। दोनों नेताओं की फोन पर बातचीत ऐसे समय हुई जब पाकिस्तान द्वारा भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की गई, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया

*8* भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। अब खबर आ रही है कि इसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पांच खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया है। जिन आतंकियों की सूची समने आई है, उसमें मसूद अजहर का भाई,और जैश के टॉप-5 आतंकी मारे गए, मुदस्सर भी ढेर; लिस्ट जारी

*9* राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा बरामद किया। जैसलमेर और पोखरण से भी इसी तरह के टुकड़े और मलबा बरामद किया गया है

*10* पाक के झूठ का पर्दाफाश, सेना ने वीडियो जारी कर दिखाया किसी भी एयरफोर्स स्टेशन को नहीं हुआ नुकसान

*11* अमृतसर में सुबह-सुबह ड्रोन अटैक, भारत ने किए नष्ट, खेत में मिला मलबा; जालंधर में भी किया हमला

*12* ‘मेरे लिए खुशी का दिन’, ‘आकाश’ के पाकिस्तानी मिसाइल को ढेर करने पर बोले पूर्व वैज्ञानिक,डॉ. प्रहलाद रामाराव ने कहा है कि ये क्षण उनके जीवन का सबसे खुश करने वाला है।

*13* आईएमफ ने पाकिस्तान को दी मदद, तो फूट पड़ा ग्लोबल गुस्सा… लोग बोले- ‘खून से रंगे हैं IMF के हाथ’

*14* भारत ने मचाई तबाही तो नुकसान छुपाने में लगा PAK, चैनलों और सोशल मीडिया से डिलीट करवा रहा फोटो-वीडियो

*15* मार्को रुबियो ने Pak सेना प्रमुख मुनीर से की बात, भारत के साथ वार्ता शुरू करने के लिए ‘अमेरिकी सहायता’ की पेशकश

*16* देश में 4 दिन पहले पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने 27 को केरल पहुंचने की संभावना जताई, 1 जून को केरल पहुंचता है
*==============================*

*शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡अयोध्या- अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद, सीएम ने रामलला के किए दर्शन पूजन, हनुमानगढ़ी में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना, 8 साल पहले अयोध्या का विकास नहीं हुआ था- सीएम, आज नई अयोध्या के दर्शन हो रहे हैं – सीएम योगी, अयोध्या में घाटों की खूबसूरती दिख रही- सीएम योगी, अयोध्या के विकास के लिए किसी ने सोचा नहीं- सीएम, आज देश-दुनिया में अयोध्या का नाम है- सीएम योगी, अयोध्या में चौतरफा विकास हो रहा – सीएम योगी, अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा- सीएम, आज हर व्यक्ति अयोध्या आना चाहता है- सीएम योगी

➡बुलंदशहर- चलती कार में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, दुष्कर्म करने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से आरोपी गौरव,संदीप घायल, आरोपियों ने साथी अमित के साथ मिलकर किया था रेप, ग्रेटर नोएडा से नाबालिग और उसकी दोस्त को लाये थे आरोपी, नाबालिग,उसकी दोस्त को नौकरी का झांसा देकर साथ लाये थे , आरोपियों ने नाबालिग की दोस्त को कार से धक्का दे दिया था, चलती कार से मेरठ में धक्का देकर उतारा था मौत के घाट, खुर्जा में आरोपियों के चुंगल से बचकर थाने पहुंची थी पीड़िता, पुलिस ने 2 आरोपियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, दुष्कर्म के मुख्यारोपी अमित की तलाश में जुटी पुलिस, पुलिस ने आरोपियो के पास से तमंचा,कारतूस बरामद किया, खुर्जा व अरनिया पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़

➡मैनपुरी – महिला के साथ लाइव मारपीट का वीडियो वायरल, नशे में धुत लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप, महिला का आरोप नशे में धुत दबंग करते गाली गलौज, दरवाजे के सामने खड़े होकर देते हैं अश्लील गालियां, गाली देने से मना करने पर महिला को धमकाते दबंग, पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार , एसपी ने दिया आदेश जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई, दबंगों की मारपीट में 3 वर्ष के बच्चे का सिर फटा, भोंगाव थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप , भोगांव के नगला चुन्नी उद्यमपुर नरैनी की घटना

➡अमेठी – थाना समाधान दिवस के दौरान जामों थाना पहुंची SP, SP ने फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों की सुनी शिकायतें, समस्यायों के निस्तारण को लेकर दिए जांच के आदेश, जामों में नये थाना, फायर स्टेशन जमीन को लेकर चर्चा, SP ने पुलिसकर्मियों, कानूनगो, लेखपाल के साथ की चर्चा

➡प्रतापगढ़- घायलों को देख रुका डीएम, एसपी का काफिला, गाड़ी रुकवाकर दोनों घायलों के पास पहुंचे, सड़क हादसे में बुजुर्ग, बच्चे का निकल रहा था खून, एसपी ने बुजुर्ग, बच्चे को दिया फर्स्ट एड, मानवीय सेवा भी करना हमारी जिम्मेदारी-एसपी, अंतू थाना के गोरखापुर गांव का मामला

➡संभल- फाइनेंस पर ट्रैक्टर खरीद कर बेचने का मामला, सेल्स मैनेजर ने चार लोगों पर केस दर्ज कराया, चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, किस्त के लिए सम्पर्क करने पर ट्रैक्टर बेचने का चला पता, बिना किश्त जमा किये फर्जी कागज बनवाकर बेचा ट्रैक्टर, मामले का एएसपी अनुकृति शर्मा ने किया खुलासा, संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला

➡एटा – भारत समाचार की खबर का दमदार असर, बुशरा कुरैशी अरेस्ट, देशद्रोह की FIR दर्ज , पाक का समर्थन करने वाली युवती के खिलाफ कार्रवाई, एटा के मोहल्ला विजयनगर निवासी है बुशरा, पाकिस्तान यूट्यूबर का वीडियो स्टेटस पर लगाया था, स्टेटस लगाकर दिखाई थी देश के प्रति नफरती सोच

➡गोंडा- वी-मार्ट के सामने ठेले वालों की दबंगई , नशे में धुत्त ठेले वाला ग्राहक पर हमलावर , तराजू का बाट ग्राहक के सिर पर मारा , चाकू से हमला करने का भी किया प्रयास, विवाद पर ठेले वाले को थाने ले गई पुलिस, कोतवाली नगर के इनकैन चौराहे का मामला

➡आगरा- MP की सीमा से यूपी की सीमा में पशु तस्करी , मध्य प्रदेश से कटान के लिए पशुओं की तस्करी , वाहनों में ठूंस-ठूंसकर भरे जा रहे पशु, पांटून पुल से रोजाना गुजर रहे सैकड़ों वाहन, पशु क्रूरता अधिनियम का हो रहा उल्लंघन, कार्रवाई से बच रही पिनाहट पुलिस,वीडियो वायरल, पिनाहट घाट चंबल नदी का मामला

➡पीलीभीत- सूदखोर से परेशान सफाई कर्मचारी, पूरा परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर, पैसा वसूलने के लिए सुदखोर ने छीनी पासबुक, ATM, 4 साल से कर्मचारी का शोषण कर रहा सुदखोर, पीड़ित कर्मचारी ने समाधान दिवस में लगाई गुहार, सफाई कर्मचारी ने DM, SP से लगाई न्याय की गुहार, पूरनपुर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा का मामला

➡गोरखपुर- मकान और रास्ते के विवाद में तांडव, एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने की दबंगई, दो मनबढ़ों ने असलहे के साथ की फायरिंग, फायरिंग के दौरान एक बालिका को लगी गोली, तांडव और फायरिंग का CCTV वीडियो वायरल, सूचना पर पहुंचे SP साउथ और अन्य अधिकारी, पुलिस ने घायल बालिका को भेजा अस्पताल, पीड़ितों ने मारपीट, जान से मारने का लगाया आरोप, खजनी क्षेत्र भरोहिया गांव का मामला

➡बलिया- जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान चाकूबाजी, चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल, घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे ASP ,CO , पूर्व में विवाद को लेकर हो चुकी थी थाने पर पंचायत, दुबहर थाने के दुबहर गांव का मामला

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर चेकिंग में पुलिस बदमाशों में मुठभेड़, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश शराफत घायल, पैर में गोली लगने से लंगड़ा हुआ बदमाश शराफत, घायल बदमाश से बाइक, तमंचा, कारतूस मिले, शराफत पर तीन जनपदों में ढाई दर्जन केस दर्ज, मेरठ के मवाना का निवासी है बदमाश शराफत, मीरापुर कोतवाली क्षेत्र में हुई बदमाशों से मुठभेड़

➡बरेली- डीएम ने कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की स्थापना की, अविनाश सिंह ने कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की स्थापना, कंट्रोल रूम के लिए दो हेल्पलाइ नंबर किये जारी, 0581- 2422202, 0581- 2428188, कंट्रोल रूम में 2 अधिकारियों के नेतृत्व में लगाई ड्यूटी, 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे कर्मचारी, 24 घंटे कॉल रिसीव कर लोगों की समस्यों का निस्तारण, परेशानी होने पर जनता कंट्रोल रूम से करे संपर्क-डीएम

➡अलीगढ़- पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, केयर टेकर ने बुजुर्ग महिला के साथ लूट की थी, आरोपी ने लूटपाट और महिला को घायल किया था, सोने की 3 चूड़ियां, 2 कंगन और एक चेन बरामद, आरोपी साहिल वार्षि को किया गया गिरफ्तार, क्वार्सी थाना इलाके में सीओ ने किया खुलासा

➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, रेल की पटरी के किनारे पड़ा मिला शव, 4 दिन पुराने शव से दुर्गन्ध उठने पर हुई जानकारी, एसएचओ सहित भारी पुलिस बल मौजूद, पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी, बांगरमऊ के राजेश्वरी कोल्ड स्टोर के पास का मामला

➡दिल्ली- पंजाब, जम्मू रेलवे का बड़ा फैसला, जम्मू, फिरोजपुर,बठिंडा में रेल सेवा बंद हो सकती है, यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था होगी, सरहदी जिलों में छोटी दूरी की सभी रेल सेवा बंद, रात में सरहदी इलाकों में ट्रेन सेवा बंद हो सकती है।

Taza Khabar