सीतापुर09मई2025*अपनी गर्लफ्रेंड को भगाकर उसकी हत्या करने वाले आशीश मौर्य को अरेस्ट कर लिया
🆚UP के सीतापुर में पुलिस ने अपनी गर्लफ्रेंड को भगाकर उसकी हत्या करने वाले आशीश मौर्य को अरेस्ट कर लिया है। 3 मई को थाने पर आशीश पर 18 साल की लड़की को किडनेप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कराया था। अगले दिन लड़की की लाश खेत में मिली थी। प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी। कुछ कपडे भी गायब थे। रेप के बाद हत्या में मुकदमा बदला गया। अब आशीश को अरेस्ट किया गया है। अब वह हत्या की बजाय अधिक ब्लीडिंग से मौत होने की बात बता रहा है।
पुलिस की अब तक की जांच में यह निकलकर आया है कि आरोपी कई बार मृतका के घर आता-जाता रहता था। एक मई को भी वह मृतका के घर आया था। वह पूरी रात घर में रुका और अगले दिन दोपहर को घर से सब्जी लेने के बात कहकर पैदल ही निकल लिया। उसके साथ में युवती भी थी। इसके बाद से ही युवती लापता हो गई। जब रात में दोनों नहीं लौटे तो युवती की मां को कुछ भनक लगी। इसलिए तीन मई की दोपहर उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। #TrueStory

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..