मथुरा 9 मई 25*दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना नौहझील पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 106/2025 धारा 85/80 बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम (दहेज हत्या) के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त गजेन्द्र पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम अनरदागढी थाना नौहझील मथुरा को दिनांक 09.05.2025 को नौहझील- बाजना रोड पर बिजली ट्रान्सफार्मर से बाजना की तरफ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना नौहझील पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी
वादी सुबोध कुमार पुत्र भगवत सिह गाँव ढाँटोली अलीगढ ने दिनांक 18/04/2025 को मृतका श्रीमती वंदना की उसके ससुरालीजनों द्वारा फांसी लगाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध तहरीर दी थी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना नौहझील पर पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
गजेन्द्र पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम अनरदागढी थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 106/2025 धारा 85/80 बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना नौहझील मथुरा
2. मु0अ0सं0 188/2024 धारा 115(2), 191(2), 329(3), 329(3), 333, 351(3), 351(3), 352 भादवि
थाना नौहझील मथुरा
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक–*
नौहझील- बाजना रोड पर बिजली ट्रान्सफार्मर से बाजना की तरफ
दिनांक 09.05.2025
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री लोकेन्द्र थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
3. का0 1592 मौ0 शादाब थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
4. का0 1156 अंकित कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
5. का0 3034 यशवीर मलिक थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
More Stories
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*