August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा08मई25भारत की एयरस्ट्राइक में 90 आतंकी ढेर जैश लश्कर के 9,

मथुरा08मई25भारत की एयरस्ट्राइक में 90 आतंकी ढेर जैश लश्कर के 9,

मथुरा08मई25भारत की एयरस्ट्राइक में 90 आतंकी ढेर जैश लश्कर के 9, हिज्बुल के ठिकाने तवा ऑपरेशन सिंदूर को पूरा कर भारतीय सेना ने भारतवर्ष की मां बहनों को दिया सम्मान*

*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*

मथुरा।पहल गांव में जो सनातनियों को धर्म पूछकर मारा गया था ।उससे पूरा देश आक्रोश में था।लेकिन अब भारतीय सेना दृवारा पाकिस्तान में घुसकर आंतकवादी ठिकानों को ध्वंस किया गया ।इसी खुशी में सेना को धन्यवाद स्वरूप विश्व हिंदू. महासंघ एवं नरेंद्र मोदी मिशन चलो गांव की ओर के दृवारा अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर प्राचीन बद्रीनाथ मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और ईश्वर को धन्यवाद दिया।
सनातनी शहीदो की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की देश के जवानों के लिए सफलता की कामना की भारत सरकार भारत की सेना तथा आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
विश्व हिंदू महासंघ की मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ऊषा सोलंकी एडवोकेट एवं नरेंद्र मोदी विकास मिशन चलो गांव की ओर की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु तोमर ने कहा कि धर्म पूछकर पैट उतार कर आतंकवादियो ने सनातनियों की जो हत्या की थी। वह बहुत ही निन्दनीय ,घृणित घटना थी हमारी सेना ने आपरेशन सिंदूर कर पूरे भारतवर्ष की मां बहनों के सिंदूर की रक्षा की है।सभी मातृशक्ति को हमारी सेना पर गर्व है।समाज सेवी लक्ष्मी शर्मा तथा वरिष्ठ समाज सेवी ने आदरणीय मोदी जी को इस सफलता का श्रेय दिया।
हिंदू वादी छाया गौतम कृष्ण जन्मभूमि आंन्दोलन के वादी दिनेश शर्मा समाज सेवी शिप्रा राठी विश्व हिंदू महासंघ की पदाधिकारी रूचि सक्सैना, समाज सेवी भावना शर्मा, सरोज गोला,संगीता सारस्वत, तथा अन्य दर्जनों मातृशक्ति ने सेना का धन्यवाद किया। और आपरेशन सिंन्दूर, सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर हर्ष व्यक्त किया।

Taza Khabar