May 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर06मई25*7 मई को होगा तीरंदाजी का फाइनल मैच*आम दर्शक भी देख सकेंगे मैच*

भागलपुर06मई25*7 मई को होगा तीरंदाजी का फाइनल मैच*आम दर्शक भी देख सकेंगे मैच*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर06मई25*7 मई को होगा तीरंदाजी का फाइनल मैच*आम दर्शक भी देख सकेंगे मैच*

भागलपुर 6 मई 2025, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत सैंडिश मैदान के प्ले ग्राउंड में तीरंदाजी का सेमीफाइनल तक की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 7 मई को 3:00 बजे अपराह्न से फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा। रिकॉर्व मिक्स टीम में महाराष्ट्र के दयानेस चिनाले और सरवरी सोमनाथ शिंदे 1318 अंक के साथ पहले स्थान बनाए हुए हैं। कंपाउंड मिक्स टीम में महाराष्ट्र के ही मानव गणेश राव जाधव और तेजल राजेंद्र साल्वे 1410 अंक के साथ पहला स्थान बनाए हुए हैं।
सिंगल और मिक्स टीम का 70 मीo का रिकर्व तीरंदाजी तथा 50 मी कंपाउंड कर्व तीरंदाजी का फाइनल मैच कल भागलपुर के सैंडिश मैदान में देखने को मिलेगा। आम लोगों के लिए भी सैंडिश का मुख्य दरवाजा खोल दिया गया है। आधार नंबर के साथ वे प्रवेश कर सकेंगे।
खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए जिला अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत, सहायक समाहर्ता श्री जतिन कुमार, श्री के परीक्षित, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री कुंदन कुमार, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण सिंह सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के दौरान साई के कंपटीशन मैनेजर श्री सी आर कुर्मी, 3 जूरी मेंबर जिनमें पश्चिम बंगाल के अर्जुन पदक धारी श्रीमती कृष्णा घटक, राजस्थान के श्री सुरेंद्र सिंह तथा बिहार के श्री मनोज कुमार उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के लिए 12 निर्णायक बनाए गए हैं जिसके अध्यक्ष मेघालय से श्री पैया वी वार नोंगवारी तथा कंपटीशन डायरेक्टर पश्चिम बंगाल के श्री रुपेश कर को बनाया गया है। भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भागलपुर में कुल 25 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.