मथुरा 6 मई 25*यातायात पुलिस जनपद मथुरा मैं यातायात नियमों के लिए चलाया जागरूकता अभियान*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा यातायात नियमों की जागरुकता, अवैध वाहनों के संचालन एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात मथुरा, ए0आर0टी0ओ0 मथुरा व ए0आर0टी0ओ0, प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं टीएसआई एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद मथुरा में गोबर्धन चौराहा एवं नये बस अड्डा पर दिनांक 06.05.2025 को जनपद में अवैध संचालिच वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी, जिसके क्रम में 08 बस एवं 14 ईको को सीज किया गया एवं 719 वाहनों के चालान किये गये। शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अभियान चलाकर फुटपाथ एवं सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने एवं वाहनों को निर्धारित गति से ही चलाने हेतु निर्देशित किया गया। यातायात नियमों के पालन करने सम्बन्धी पम्पलेट वितरण किये गये एवं पी0ए0 सिस्टम द्वारा आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । आगामी दिनांक- 10.05.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आम जनता को बताया गया कि लोक अदालत का अधिक से अधिक संख्या में लाभ प्राप्त करें।
More Stories
नई दिल्ली07मई25पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर ने बयान दिया कि “
अयोध्या07मई25 पुत्र राहुल सिंह द्वारा किया गया प्राण घातक हमला
नई दिल्ली07मई25भारत और पाकिस्तान के बीच जंग शुरू हो चुकी है..!*