*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
सहारनपुर06मई25*जल्द ही ध्वस्त की जाएगी सहारनपुर नगर निगम की 77 वर्ष पुरानी इमारत, बनेगा ई-ऑफिस*
*सहारनपुर* *नगर निगम सहारनपुर की पहचान 1948 में बनी इमारत ध्वस्त की जाएगी। इसके लिए नगर निगम ई-ऑफिस बनाएगा, जिसमें कई अनुभागों के अलावा पार्षदों के बैठने लिए भी जगह रहेगी।*
*वर्ष 1947 से 1953 तक जमशेद अली खान नगर पालिका सहारनपुर के अध्यक्ष थे। उन्हीं के कार्यकाल में इस इमारत का निर्माण 1948 में कराया गया था। तब से यानी करीब 77 साल से यह इमारत पहले नगर पालिका सहारनपुर और अब 2009 से नगर निगम की पहचान बनी हुई है। भले ही नगर निगम परिसर में स्मार्ट सिटी योजना से आलीशान मुख्य जोनल ऑफिस और आईसीसीसी बन गए हों, लेकिन पहचान इसी इमारत से है। 77 वर्ष पुरानी होने के कारण इमारत की हालत ठीक नहीं है*
*शहर नगर से महानगर बनने के कारण अब अधिक जगह की जरूरत है ऐसे में नगर निगम द्वारा नई इमारत के लिए शासन से बजट की मांग की गई थी। बीते वर्ष 36 करोड़ रुपये को स्वीकृत मिली थी, लेकिन अब शासन को संशोधित डीपीआर बनाकर भेजी गई है, जिसके अनुसार नए भवन के निर्माण के लिए करीब 40 करोड़ रुपये की मांग शासन से की गई है मुख्य अभियंता निर्माण बीके सिंह ने बताया कि नई इमारत के लिए महापौर डॉ. अजय कुमार ने पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी…*
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*