May 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा06मई2025*छात्र संसद व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है- समीर बंसल

मथुरा06मई2025*छात्र संसद व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है- समीर बंसल

मथुरा06मई2025*छात्र संसद व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है- समीर बंसल

विभोर सिंह प्रधानमंत्री व अंकित सिंह बने सेनापति।

*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*

मथुरा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधव कुंज मथुरा में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं भौतिकी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग व पूर्व डीआईओएस डा० एस.पी. गोस्वामी,विद्यालय के अध्यक्ष अशोक भाटिया प्रबन्धक समीर बंसल एडवोकेट,उप प्रबन्धक सिकन्दर सिंह,पूर्व प्रबन्धक कीर्तिमोहन सर्राफ व प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। ईश वन्दना के पश्चात कार्यक्रम में पधारे अतिथि महानभावों का परिचय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजीव पाठक द्वारा कराया।
कार्यक्रम की प्रस्ताविकी रखते हुए छात्र संसद अध्यक्ष व प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने छात्र संसद की आवश्यकता एवं भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्रों का सर्वांगीण विकास करना विद्या भारती का उद्देश्य है,इसीलिए छात्र संसद के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व एवं प्रबन्धन क्षमता का विकास किया जाता है।साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से छात्र संसद का चुनाव दिनांक 28.04.2025 को सम्पन्न किया गया था और चुने हुए छात्र सांसदों ने बहुमत से प्रधानमंत्री पद पर विभोर सिंह व सेनापति पद पर अंकित सिंह को चुनाव किया ।
विद्यालय के छात्र माधव ने निर्माणों के पावन युग में गीत के माध्यम से छात्र संसदों के दायित्वों का बोध कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.एस.पी. गोस्वामी के द्वारा नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री विभोर सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी। उप प्रधानमंत्री प्रखर चौधरी को विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार भाटिया,सेनापति अंकित सिंह को प्रबन्धक समीर बंसल एडवोकेट,उप सेनापति युवराज को उप प्रबन्धक सिकन्दर सिंह, अनुशासन प्रमुख सौरभ वर्मा को पूर्व प्रबन्धक कीर्तिमोहन सर्राफ ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी गयी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने सभी नव निर्वाचित छात्र संसद को शपथ ग्रहण दिलायी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस. पी.गोस्वामी ने छात्रों को आत्मसंयम व अनुशासित रहने को प्रेरित किया एवं छात्र संसादों को अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करते हुए राष्ट्र का गौरव बनने का आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक समीर बंसल ऐडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं छात्र सासंदों से विद्यालय विकास में योगदान प्रदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य प्रवक्ता लोकेश अग्रवाल ने किया तथा कार्यक्रम के संयोजक छात्र संसद प्रमुख एवं वाणिज्य प्रवक्ता विनय कुमार रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव पाठक , उमेश शर्मा, केशव सिंह, सोम कुमार , लोकेश अग्रवाल, निधीश अग्रवाल, महेश चन्द्र शर्मा, मुनेश कुमार, सीताराम बघेल, अमृत सिंह, विजय शर्मा, रविन्द्र प्रताप सिंह,जगवीर सिंह, विजयपालसिंह , टीकाराम शर्मा,नवीन सक्सेना, बलराम शर्मा, हितेश कुमार,दिव्या गुप्ता,डॉ.दीप्ति तिवारी पिंकी रानी, काजल भारद्वाज, रितु गौड़, मनीषा दास, योगेश कुमार,अभिलाष गौतम, दिनेश शर्मा, रघुराज सिंह, विजय पाल सिंह, हेमन्त कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, राम कुमार, कुमरपाल, सूरजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.