गुजरात 02मई25: सूरत में 23 साल की ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को भगा ले गई।
4 दिन बाद पुलिस ने टीचर को अरेस्ट किया। पूछताछ में टीचर ने कहा– मैं 5 महीने की प्रेगनेंट हूं। ये बच्चा इसी छात्र का है। इसलिए ही छात्र को लेकर भागी थी।
पुलिस पूछताछ में छात्र ने भी टीचर से कई बार फिजिकल रिलेशन बनाने की बात कुबूली है। मेडिकल जांच से पता चला है कि नाबालिग छात्र भी पिता बनने में सक्षम है।

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या28अक्टूबर25*छठ पूजा पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे
मथुरा 28 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना,थाना बलदेव एवं थाना महावन में महिलाओं को किया गया जागरूक*