भागलपुर 01मई24 खेलो इंडिया यूथ गेम्स” तैयारी अंतिम चरण में**तीन स्थलों पर लगा खेलो इंडिया का गुब्बारा*
बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
*”खेलो इंडिया यूथ गेम्स” तैयारी अंतिम चरण में*
*तीन स्थलों पर लगा खेलो इंडिया का गुब्बारा*
भागलपुर 01 मई 2025, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर भागलपुर में तैयारी अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन, भागलपुर द्वारा शहरों में खेल का माहौल बनाने के लिए तीन जगह पर बड़े-बड़े गुब्बारे लगाए गए हैं, जिस पर खेलो इंडिया का लोगो लगा हुआ है। पहल रेशम भवन जीरो माइल के समीप, दूसरा डीआरडीए भवन, समाहरणालय में और तीसरा भागलपुर रेलवे स्टेशन पर।
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए जगह-जगह उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए कट आउट और बैनर लगाया गया है।
साथ ही सभी होटल में स्टैंडी और हेल्प डेक्स बनाया गया है। खेल को अच्छी तरह से संपन्न कराने को लेकर सभी प्रकार की तैयारी अंतिम चरण में है। तीरंदाजी स्पर्धा के लिए मैदान पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है, साथ ही बैडमिंटन कोर्ट हाल भी पूरी तरह से तैयार है। भागलपुर शहर में भी खेल का माहौल बनाने को लेकर काफी पेंटिंग कराई गई है। कल से खिलाड़ियों और खेल पदाधिकारी का आगमन होने को है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा