*अयोध्या 01मई25 में सपा का जोरदार प्रदर्शन, सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता*
अयोध्या। समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में अयोध्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे के नेतृत्व में सपा ने प्रेस क्लब से कचहरी गेट तक प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार करणी सेना को संरक्षण दे रही है, जिसने सांसद रामजी लाल सुमन पर हमला कर कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। सपा ने कहा कि यदि भाजपा किसी बात से असहमत है तो उसे कोर्ट का रास्ता अपनाना चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीरें लेकर अपना विरोध दर्ज किया और कचहरी गेट पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरोज यादव, लीलावती कुशवाहा, चौधरी शहरयार, अमृत राजपाल, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, लाल बहादुर शुक्ला, शावेद जाफरी, हामिद जाफर मिशम सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
बाराबंकी *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शनिवार, 16 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार*
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*