बिहार01मई25 में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का दिखा यूं अंदाज,
मोतिहारी बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
1 मई 2025, गुरुवार।
*बिहार में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का दिखा यूं अंदाज, क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की बनाई अनोखी तस्वीर, लिखा, “बिहारी बाबू को बिग कांग्रेट्स”, युवाओं को किया जागरूक*
*सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने वैभव सूर्यवंशी को दिया बिग कांग्रेट्स*
मोतीहारी: बिहार प्रदेश के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की जीत में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। इस तरह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे कम 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। इसकी चर्चा देशभर में हो रही हैं। वही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिलते ही देश चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर बनाकर अपनी खुशी जाहिर की हैं। बुधवार को सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी पांच घंटों के कठीन परिश्रम के बाद नुकीली ब्लेड की सहायता से दुनियां की सबसे छोटी तीन सेमी वाली पीपल के हरे पत्तों पर क्रिकेटर वैभव की अनोखी तस्वीर बनाई और लिखा “बिहारी बाबू बिग कांग्रेट्स सूर्यवंशी” मधुरेंद्र की इस कलाकृति को देश के विभिन्न जगहों के क्रिकेट प्रेमियों ने अपने सोशल अकाउंट पर खूब शेयर करने की, जिससे यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
*युवाओं के लिए प्रेरणा है वैभव सूर्यवंशी*
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने युवाओं के प्रति अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते बताया कि आजकल के परिवेश में जन्म ले रहें बाल अवस्था वाले अधिकाश बच्चें जिनका उम्र 7 साल से लेकर लगभग 18-20 साल तक हैं ऐसे युवा सिगरेट, सुलेशन, शराब जैसे नशीले पदार्थों के शिकार बनते जा रहे हैं। जबकि यह उम्र अपनी कैरियर बनाने का है। इसका उदाहरण है 14 साल का वैभव। इनसे प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ते रहना चाहिए।
*इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी*
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने यह भी बताया कि 14 वर्षीय युवा वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर समस्त बिहारवासियों को गर्व है।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…