May 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली30अप्रैल25*हम 'जातिगत जनगणना' करवा के ही मानेंगे-राहुल गांधी

नई दिल्ली30अप्रैल25*हम ‘जातिगत जनगणना’ करवा के ही मानेंगे-राहुल गांधी

*हमने संसद में कहा था:*

*Rahul Gandhi*

नई दिल्ली30अप्रैल25*हम ‘जातिगत जनगणना’ करवा के ही मानेंगे, साथ ही आरक्षण में 50% सीमा की दीवार को भी तोड़ देंगे-राहुल गांधी।

नई दिल्ली से पदम् सिंह की खास खबर यूपीआजतक

पहले तो नरेंद्र मोदी कहते थे कि सिर्फ चार जातियां हैं, लेकिन अचानक से उन्होंने जातिगत जनगणना कराने की घोषणा कर दी.

हम सरकार के इस फैसले का पूरा समर्थन करते हैं, लेकिन सरकार को इसकी टाइमलाइन बतानी होगी कि जातिगत जनगणना का काम कब तक पूरा होगा?

जातिगत जनगणना में बिहार और तेलंगाना का मॉडल है- इनके बीच में जमीन-आसमान का फर्क है.

तेलंगाना जातिगत जनगणना के लिए एक मॉडल बना है और यह एक ब्लूप्रिंट बन सकता है. हम जातिगत जनगणना को डिजाइन करने में सरकार की मदद करेंगे, क्योंकि ये डिजाइन बहुत जरूरी है.

हम देश में जातिगत जनगणना के माध्यम से एक नए तरीके का विकास लाना चाहते हैं.

चाहे OBC हों, दलित हों या आदिवासी- इनकी देश में कितनी भागीदारी है- यह सिर्फ जातिगत जनगणना से पता चलेगा, लेकिन हमें और आगे जाना है. हमें पता लगाना है कि देश की संस्थाओं और पावर स्ट्रक्चर में इन लोगों की कितनी भागीदारी है!

इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो में लिखा था कि आर्टिकल 15(5) के तहत निजी शिक्षण संस्थानों मे…

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.