अलीगढ़30अप्रैल25हरदुआगंज में महिला से संबंध बनाने की शर्त रखने वाला दरोगा निलंबित
अलीगढ़ से शिवानी जैन की रिपोर्ट
हरदुआगंज में एक महिला की मदद के नाम पर उससे शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखने वाले दरोगा दिनेश कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। पीड़िता ने राज्यपाल को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए शिकायत की थी, जिसके बाद मंडलायुक्त स्तर से जांच के निर्देश दिए गए थे। महिला ने आरोप लगाया कि दरोगा ने पति को ढूंढ़ने के बदले अनुचित मांग की और विरोध करने पर कमरे में बुलाने के वॉइस मेसेज भी भेजे। जांच में दरोगा के मोबाइल से भेजे गए संदेश पुष्टि का आधार बने, जिसके चलते सख्त कार्रवाई हुई।
More Stories
कानपुर नगर30अप्रैल25*रिश्वत लेते श्यामनगर चौंकी दरोगा अजय शर्मा पकड़ा गया*
लखनऊ30अप्रैल25*राष्ट्रीय लोक दल युवा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसीम रजा कल थामेंगे समाजवादी पार्टी का दामन
जम्मू कश्मीर30अप्रैल25*धर्म पूछ कर गोली मारने वाले कि पहचान कन्फर्म हो गयी है, उसका नाम हाशिम मूसा है।