पूर्णिया बिहार 30 अप्रैल25* विदेशी शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई।
96.250 लीटर विदेशी शराब किया गया बरामद।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। जिले के मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि बीरपुर लोखड़ा मुसहरी टोला के पास गौतम कुमार सा० नागेश्वरबाग, खुश्कीबाग के ईंट और एसबेस्टस से बने कामत में मिथिलेश कुमार एवं रजनीश कुमार विदेशी शराब की खरीद-बिक्री एवं भण्डारण करते हैं। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस दल जब बीरपुर लोखड़ा मुसहरी टोला के पास गौतम कुमार सा० नागेश्वरबाग, खुश्कीबाग के ईंट और एसबेस्टस से बने कामत पर पहुँची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया किंतू वह भाग निकला। तत्पश्चात उस घर की तलाशी ली गई तो वहाँ से कुल 96.250 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए जप्त किया गया।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे