पूर्णिया बिहार 30 अप्रैल 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
166.70 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के सरसी थाना के अपर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि सरसी थाना अंतर्गत अरगरा चौक स्थित शैलेन्द्र कुमार यादव, पिता स्व० नंदलाल यादव अपने घर में स्मैक छुपाकर रखा है एवं घर से ही स्मैक का कारोबार करता है। तत्पश्चात स्मैक की बरामदगी एवं स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित दल प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ अरगरा चौक स्थित शैलेन्द्र कुमार यादव, पिता स्व० नंदलाल यादव के घर पहुँचे तो पुलिस को देखते ही तीन व्यक्ति भागने का प्रयास किये जिनमें से एक व्यक्ति को पुलिस बल के के सहयोग से पकड़ लिया गया। गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शैलेन्द्र कुमार यादव, उम्र 22 वर्ष, पिता स्व० नंदलाल यादव, सा० अरगरा चौक, वार्ड नं0 5. थाना सरसी, जिला पूर्णियाँ बताया। जब पकड़ाये व्यक्ति एवं घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से कुल 166.70 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। बरामद स्मैक को जप्त करते हुए अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार यादव, उम्र 22 वर्ष, पिता स्व० नंदलाल यादव, सा० अरगरा चौक, वार्ड नं0 5, थाना सरसी, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त के द्वारा स्मैक तस्करी में संलिप्त अपने अन्य सहयोगी के बारे में खुलासा किया गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे