अयोध्या29अप्रैल25.युवती को 5 साल बाद पता चला पति मुस्लिम है..
2 बच्चो को लेकर थाने पहुँची और कराई FIR
UP के अयोध्या मे वर्ष 2020 मे लव मैरिज करने वाली युवती आरती ने अपने पति खुर्शीद आलम उर्फ़ सनी के खिलाफ नाम छुपाकर शादी करने व लव जेहाद सहित कई संगीन धाराओं मे FIR कराई है। आरती व खुर्शीद के 2 बच्चे भी है। 5 वर्ष से दोनों पति पत्नि के रूप मे रह रहे थे। अब 5 साल बाद पति के मुस्लिम होने के राज़ खुला तो आरती ने मुकदमा दर्ज करा दिया। महिला ने 15 लोगो के नाम दिए है.. जिन पर उसने कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..