जहानपुर 28अप्रैल28 लोगो के घर जल गये पशु जल गये
मन बहुत दुखी है शायद कोई ऐसा दिन होगा जब क्षेत्र में आग अपना तांडव ना कर रही हो आज जहानपुर में पुनः आग ने बहुत नुकसान किया लोगो के घर जल गये पशु जल गये आखिर कब तक घाड क्षेत्र के लोग इस आग के कारण अपना नुकसान करायेंगे
क्यो कोई जनप्रतिनिधि यहाँ फायर स्टेशन लेकर नहीं आता जिससे जल्द आग बुझायी जा सके आखिर कब तक लोग कच्चे छप्पर में रहेंगे
मेरा स्वास्थ्य सही नहीं है अगर सही होता तो तत्काल मौके पर पहुँच जाता लेकिन जो स्वस्थ है वो सभी जनप्रतिनिधि क्यो मौके पर नहीं जाते खैर सूचना मिलने ही मेरी उपजिलाधिकारी से बातचीत हुई है मैंने उनसे भी कहा है की आग पीड़ितों के लिए एक अलग से डेस्क बनाकर मदद कराये मेरा स्वास्थ्य सही होते ही में पीड़ितों के यहाँ ज़रूर जाऊँगा
आज दिनांक 28/04/2025 दिन सोमवार को जिला सहारनपुर की तहसील बेहट के ब्लॉक मुज़फ़्फ़राबाद की ग्राम पंचायत कालुवाला पहाड़ीपुर में समय लगभग दोपहर 2 बजे लगी भीषण आग में 1)मेघराज पुत्र रतिराम का छप्पर जल कर राख हो गया व छप्पर में बंधे भैसा(झोटा), गर्भवती भैस जल कर ।र गयी व 2)सुरेश पुत्र साधुराम का छप्पर जल कर राख हो गया व छप्पर में बंधे भैस, भैसा(झोटा), भैस का कटड़ा बुरी तरह गंभीर हालत में झुलसे हुए हैं व 3)पंकज पुत्र शम्भू का छप्पर जल कर राख हो गया व छप्पर में बंधा गाय का बड़ा बछड़ा जल कर मर गया व 4)समेरचंद पुत्र सरजीत के 2 छप्पर व जयपाल पुत्र कुंदन का छप्पर जल कर राख हो गया और छप्पर में बंधी गाय गंभीर हालत में झुलस गई व 5)नूरहसन पुत्र अलीहसन व 6)मीरहसन पुत्र बुद्धू के भुस के कूप व छप्पर जल कर राख हो गए…
More Stories
लखनऊ*29अप्रैल25*1 मई को समाजवादी पार्टी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन*
नई दिल्ली29अप्रैल25पाकिस्तान से बड़ी खबर!*
रोहतास29अप्रैल25 बढ़ते नशेड़ी वह,अपराध को लेकर भय के साए में जिंदगी यापन कर रहे हैं डेहरी नगर वासी के लोग*