मथुरा 28 अप्रैल 25*‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0 ‼️*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय आगरा जोन आगरा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन जागृति 4.0 के अनुपालन में, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 28.04.2025 को मथुरा पुलिस के थाना कोसीकलां की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज कोसीकला जनपद मथुरा में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध,कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गयी व महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु 1. वीमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) 9. जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।*
More Stories
लखनऊ*29अप्रैल25*1 मई को समाजवादी पार्टी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन*
नई दिल्ली29अप्रैल25पाकिस्तान से बड़ी खबर!*
रोहतास29अप्रैल25 बढ़ते नशेड़ी वह,अपराध को लेकर भय के साए में जिंदगी यापन कर रहे हैं डेहरी नगर वासी के लोग*