मोतिहारी बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
मोतीहारी जिले के कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे, मानवाधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ईशान सिन्हा और
पटना हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के लॉयर और एडज के साथ बैठक
मोतीहारी (बिहार)रविवार को मोतिहारी के पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत मेहेसी प्रखंड में शरन्य राष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ईशान सिन्हा जी मेहसी कटहा के वर्तमान मुखिया अफताब आलम उर्फ विस्फोट आलम की पुत्री के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों से मिलकर मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि कई जिलों पर महत्वपूर्ण वार्तालाप मानवाधिकार से जुड़ी तमाम बातों को लेकर एवं सामाजिक स्तर पर लोगों को जागरूक कर प्रशासनिक स्तर पर जोड़ते हुए लोगों को प्रेरित करते हुए समाज के उत्थान पर बैठक की गई थी और श्री सिन्हा जी ने अपने संबोधन में मानवाधिकार से जुड़ी तमाम कार्यशैली प्रणाली, विधि सम्मत कार्यशैली पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया है और कार्यक्रम में विस्फोट आलम मुखिया जी ने माला पहनiकर स्वागत किया एवं कई पंचायत के मुखिया गण एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी आदि कई जनप्रतिन शामिल हुए लिए
और आज ही के दिन पटना हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के लॉयर और एडज सब के साथ मीटिंग की गई जो समाज के कमजोर वर्ग के लोग होते हैं तो हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट से अपना केस नहीं लड़ सकते और इसी प्रकार कमजोर पड़ जाते हैं ऐसे कमजोर वर्गों के लिए हमारे लॉयर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ते हैं जिसका परिणाम ये है की पांच केसेस मानवाधिकार के लॉयर जीते हैं और गरीब लोगों को न्याय दिलाने में सफलता प्राप्त की है इसी मुद्दे पर लेकर चर्चा हुई है बैठक हुई है और आगे भी ऐसे तमाम वर्गों के लोगों की सहायता निरंतर जारी रहेगी l
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25 *ॐ धनवन्तरयै नमः* *आपको पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई!*
अयोध्या 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
हरियाणा 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की खबरें