पूर्णिया बिहार 27 अप्रैल 25 गुप्त सूचना के आधार पर 2.13 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के श्रीनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि 01. अमन कुमार पिता पंकज ठाकुर सा० श्रीनगर वार्ड नं0 07 थाना श्रीनगर जिला पूर्णिया एवं 02. शुभम कुमार झा पिता जय प्रकाश झा सा० श्रीनगर वार्ड नं0 07 थाना श्रीनगर जिला पूर्णिया स्मैक की बिक्री करने हेतु कयामुल हक के बिस्कुट फेक्ट्री के पास आने वाला है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीनगर, सशस्त्र बल एवं दण्डाधिकारी के साथ कयामुल हक के बिस्कुट फेक्ट्री के पास पहुँच कर संदिग्ध व्यक्ति पर निगरानी करना प्रारम्भकिये। इसी दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे दो व्यक्ति को शंका के आधार पर पकड़ कर नाम पता पुछा गया तो दोनो ने अपना अपना नाम क्रमशः 01. अमन कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता पंकज ठाकुर, सा० श्रीनगर वार्ड नं0 07, थाना श्रीनगर, जिला पूर्णिया एवं 02. शुभम कुमार झा, उम्र 24 वर्ष, पिता जय प्रकाश झा, सा० श्रीनगर वार्ड नं0 07, थाना श्रीनगर, जिला पूर्णिया बताया। पकड़ाये दोनो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनलोगो के पास से 19 पुड़िया में कुल 2.13 ग्राम स्मैक एवं दो मोबाईल फोन बरामद किया गया। बरामद सभी सामानो को जप्त करते हुए पकड़ाये दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*