सिरोही17नवम्बर*महिला SHO ने 10 लाख लेकर तस्कर छोड़ा
रिश्वत लेने और बस में बिठाकर भगाने तक के फुटेज मिले; थानाधिकारी सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
महिला SHO ने 10 लाख लेकर तस्कर छोड़ा:रिश्वत लेने और बस में बिठाकर भगाने तक के फुटेज मिले; थानाधिकारी सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड सिरोही2 घंटे पहले सस्पेंड एसएचओ सीमा जाखड़।
सिरोही जिले के बरलूट थाना पुलिस की ओर से दो दिन पहले की गई डोडा-पोस्त की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डोडा-पोस्त से भरी गाड़ी और तस्कर पकड़ा था। आरोप है कि थानाधिकारी सीमा जाखड़ व उसके साथ मौजूद तीन कॉन्स्टेबल ने डोडा-पोस्त से भरी गाड़ी को जब्त कर तस्कर से सौदा तय कर लिया। 10 लाख रुपए लेकर तस्कर को बस में बिठाकर भगा दिया। पुलिस की सौदेबाजी का पूरा घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज सामने आने पर रिश्वत लेकर तस्कर को भगाने के आरोप में एसपी धर्मेंद्र सिंह ने महिला थानाधिकारी सीमा जाखड़ सहित चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
एसपी ने बताया कि बरलूट पुलिस ने दो दिन पहले डोडा पोस्त की कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके से डोडा पोस्त से भरा वाहन गुजरने वाला है। इस पर थानाधिकारी सीमा जाखड़ कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, सुरेश व हनुमान के साथ पहुंची। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने डोडा-पोस्त से भरी गाड़ी को पकड़ लिया। बताया गया कि जब्त गाड़ी में 1041 किलो डोडा पोस्त मिला, जबकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
थानाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसपी धर्मेंद्र सिंह को लगी। वह तुरंत बरलूट थाना पहुंचे। तस्कर से सौदेबाजी का पता चलने पर जावाल नदी के पास स्थित होटल पहुंचे। वहां के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। फुटेज में सौदेबाजी का वीडियो कैद है। थानाधिकारी व मौजूद पुलिसकर्मी तस्कर से रुपए लेते दिख रहे हैं। साथ ही, तस्कर को बस में सवार कराने का भी सीसीटीवी फुटेज मिला। रिश्वत के 10 लाख रुपए लेकर तस्कर को भगाने के आरोप में एसपी ने कार्रवाई की। देर रात करीब 1:30 बजे सिरोही स्थित अपने ऑफिस पहुंचकर दोषी थानाधिकारी सीमा जाखड़ और कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, सुरेश व हनुमान को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। इस मामले में सीओ सिरोही मदन सिंह को जांच करने के आदेश दिए।

More Stories
लखनऊ 3दिसम्बर 25*✳️200 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा BJP का हाईटेक UP मुख्यालय..!*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25**प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब सेवा तीर्थ: केंद्रीय सचिवालय कर्तव्य भवन और राजभवन अब लोकभवन कहलाएंगे;
उन्नाव 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर उन्नाव कि कुछ खास खबरें