जोधपुर16नवम्बर*टूरिस्ट गाइड पर सांस्कृतिक राजदूत सी जिम्मेदारी – करणी जसोल ।।*
जोधपुर । पर्यटन को बढ़ावा देकर विरासत को इतिहास के साथ भव्यता प्रदान कर पर्यटकों को इतिहास , संस्कृति , कला रहन सहन खानपान के साथ हर जानकारी से जोड़ता है टूरिस्ट गाइड । देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव से यात्रा को सुखद व यादगार बनाने का कार्य कर सांस्कृतिक राजदूत सी जिम्मेदारी निभाने वाले होते हैं । गाइड पर पर्यटन की बड़ी जिम्मेदारी है उन्हें कार्य के साथ सजग रहकर अपडेट रहने की जरूरत है । मारवाड़ की हर बात को पर्यटन से सांझा कर अनुभूति कराये ।
यह वक्तव्य होटल चंद्रा एम्पीरियल में जोधपुर टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन की नव गठित कार्यकरणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निर्देशक करणी सिंह जसोल ने व्यक्त किए ।
संत सोमेश्वर गिरि महाराज व नागणेच्या धाम उपासक मदनसिंह तंवर के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पर्यटन विभाग निर्देशक भानुप्रताप सिंह , यातायात उपायुक्त नरेंद्र बोथरा , पुरातत्व विभाग के इमरान अली वही विशिष्ट अतिथि होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष जे एम बूब , समाजसेवी गोपाल भलासरिया , हनुमान सिंह खांगटा , डॉ सरिता फ़िरोडा , थे ।
इस अवसर पर पर्यटन निर्देशक भानुप्रताप सिंह ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट कर गाइड कल्चर को बढ़ावा देता है । मारवाड़ समारोह को भव्यता प्रदान करने में अग्रिम पंक्ति में गाइड ने सहयोग किया। मारवाड़ दिवस पर साफे की परंपरा व विश्व प्रसिद्ध घूमर नृत्य मण्डोर में करा कर गिनीज बुक में रिकॉर्ड कायम कराया ।
नव निर्वाचित एसोसिएशन में अध्यक्ष मानसिंह मेड़तिया , उपाध्यक्ष आलोक खींची , महासचिव देवी सिंह जोधा व भवानी सिंह भाटी ने पद व गोपनीयता की शपथ ली । इस दौरान बड़ी संख्या में ट्रेवल एजेंट , टूरिस्ट गाइड , होटल , कार टेक्सी से जुड़े लोग मौजूद उपस्थित रहे ।
संचालन रतन सिंह व गाइड शक्ति सिंह चांदावत ने किया । रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
सुल्तानपुर 3दिसम्बर 25*अधिवक्ता से बदसलूकी व छिनैती का आरोपी टैक्सी स्टैंड संचालक को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में किया गया पेश।
लखनऊ 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज 3दिसम्बर 25*क्रिमिनल हिस्ट्री वाले वकील कानून और शासन के लिए खतरा- हाईकोर्ट*