औरैया16नवम्बर*निविदा कर्मचारियों के स्वैच्छिक अवकाश पर जाने से विद्युत सप्लाई ठप*
*बिधूना,औरैया।* मंगलवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में संविदा कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक अवकाश लिए जाने के चलते विद्युत आपूर्ति ठप रही| विद्युत आपूर्ति ठप होने के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा जिससे पेयजल आदि व्यवस्था प्रभावित रही| विधुत आपूर्ति ठप होने के चलते लोग विद्युत उपकेंद्र पर चक्कर काटते देखे गये| संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया की ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों की भविष्य निधि खाते में की केवाईसी नहीं की गई जिसके चलते भविष्य निधि खाते में जमा पैसे का कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है| कहा अनुबंध की शर्तों के अनुरूप सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जबकि 8 घंटे से अधिक काम लिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा ई पहचान पत्र न दिए जाने एवं सक्षम अधिकारी के द्वारा परिचय पत्र न दिए जाने के चलते दुर्घटना आदि में उपचार की समस्या भी रहती है। इस अवसर पर संविदा कर्मचारियों ने शासन के द्वारा संविदा कर्मियों की समस्याओं को गंभीरत से न लिये जाने का आरोप लगाया |उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा , अवर अभियंता रवि कुमार वर्मा ने कहा की विद्युत आपूर्ति की समस्या को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है| बताया जा रहा है कि 17 तारीख को भी संविदा कर्मी स्वैच्छिक अवकाश पर रहेंगे जबकि 18 नवंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार रखा जाएगा| इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, आलोक कुमार, कुलदीप, संजीव, मदद सुमित कुमार यादव, अनुज कुमार ,शैलेंद्र यादव, सिंह, शरद यादव ,निर्मल सिंह आदि कर्मचारियों ने स्वैच्क्षिक अवकाश रखा। उपभोक्ताओं के बढते दबाव के चलते टैक्नीशीयन विपिन यादव द्वारा देर शाम विधुत आपूर्ति बहाल की गयी।विधुत आपूर्ति बाधित रहने को लेकर उपभोक्ताओं में खासा रोष दिखायी दिया।

More Stories
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*
अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…
दिल्ली03सितम्बर 25 विश्वविद्यालय का पतन: आरएसएस की ‘निगरानी’ ! लेकिन क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?