औरैया16नवम्बर*पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली,रेफर*
*बेला,औरैया।* थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस मुठभेड़ में मंगलवार को एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को सीएचसी सहार से मिनी पीजीआई सैफई रेफर किया गया है। घायल बदमाश मुनाजिर उर्फ शाहिद पुत्र आदिल निवासी रेलवे स्टेशन रोड थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद का है। लगभग दो वर्ष पूर्व ग्राम पुरवातरा में रात मारपीट और बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की थी। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर वह अन्य बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश करती रही, लेकिन नाकाम रही। हालांकि बदमाश काफी शातिर है। वह पुलिस को लगातार गुमराह भी करता रहा।
थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवातरा निवासी शैलेंद्र कुमार के मकान में शुक्रवार आधी रात के बाद पीछे के रास्ते छत से चढ़कर बदमाश जीने के रास्ते से होकर मकान के अंदर दाखिल हुए थे। उन्होंने आहट पाकर जागे शैलेंद्र के ससुर रमेशचंद्र पाल को लाठी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसके बाद शैलेंद्र के बच्चों राघव और माधव के गले पर गड़ासा रखकर पूरे परिवार को चुप करा दिया था। शैलेंद्र, उसकी पत्नी सुधा और मां तारावती को लाठियों से पीटा था। रमेशचंद्र और तारावती की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया गया था। इसी अपराध में वांछित बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँचे।

More Stories
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*
अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…
दिल्ली03सितम्बर 25 विश्वविद्यालय का पतन: आरएसएस की ‘निगरानी’ ! लेकिन क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?