May 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 25 अप्रैल 25* उप कृषि निदेशक द्वारा बीज भंडार अकबरपुर का निरीक्षण किया गया।

कानपुर देहात 25 अप्रैल 25* उप कृषि निदेशक द्वारा बीज भंडार अकबरपुर का निरीक्षण किया गया।

कानपुर देहात 25 अप्रैल 25* उप कृषि निदेशक द्वारा बीज भंडार अकबरपुर का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक राम बचन राम, जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता द्वारा बीज भंडार अकबरपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बीज भंडार प्रभारी बच्चन लाल उपस्थित पाए गए । उनके द्वारा बताया गया की 7 कुंतल ढ़ैचा बीज का वितरण किया गया है जिसकी लाभार्थी सूची का मिलान POS Machine से किया गया।
तदोपरांत ग्राम बाढ़ापुर, विकास खंड – अकबरपुर जनपद – कानपुर देहात में मूंग हीरा प्रजाति सामान्य विक्री 40 kg के लाभार्थी किसान मुनेश कुमार पुत्र रमेशचंद्र के खेत का निरीक्षण किया गया ।उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जायद में फसल का उत्पादन अच्छा होता है जिसके सापेक्ष खरीफ फ़सल चक्र में मूंग में फली ना पड़ने अथवा उत्पादन कम होने की समस्या के कारण किसान उनकी खेती खरीफ सीजन में कम कर रहे हैं। जनपद में कृषि विभाग द्वारा केवल काली उर्द के बीज वितरित किया जाता है जबकि किसानों में हरी उर्द के बीज की अधिक मांग है।
ग्राम बाढापुर के किसान जितेंद्र अवस्थी पुत्र रमेश चंद्र अवस्थी के खेत का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा खेत में त्वरित मक्का विकास योजना अंतर्गत मक्का की फसल की गई है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कृषि विभाग द्वारा सामान्य वितरण योजना अंतर्गत हाइब्रिड बायोसीड 9544 प्रजाति का 40kg दिया गया है तथा उन्हें अंतर्गत 2 हे प्रदर्शन प्राप्त हुआ है जिसका निरीक्षण किया। इसके बाद ग्राम भटौली विकासखंड अकबरपुर में चन्द्र कुमार पुत्र कुंवर बहादुर के खेत का निरीक्षण किया गया उनके द्वारा मक्का प्रदर्शन 1 हे० में आयोजित किया गया है। इसके लिए उन्हे कृषि विभाग से 20 kg बीज त्वरित मक्का विकास योजना अंतर्गत प्राप्त हुआ है। इसके बाद प्रियांक बाजपेई पुत्र लक्ष्मी नारायण के खेत का निरीक्षण किया गया उनके द्वारा अपने खेत में मूंग और उर्द मिश्रित फसल लगाई गई है । फसल का निरीक्षण उपरांत उनको पहली सिंचाई का सुझाव दिया गया।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) अकबरपुर प्रवीर प्रताप सिंह, प्रभारी बीज भंडार अकबरपुर बच्चन लाल, स्टेनो सागर सिंह उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.