गोरखपुर 25अप्रैल25 नई नवेली पत्नि सरोज की गला दबाकर व सिर पर हथोड़ा मारकर हत्या कर दी।
मे फेरो के समय 7 जन्म तक साथ निभाने का वचन देने वाले पति सतीश चौहान ने अपनी नई नवेली पत्नि सरोज की गला दबाकर व सिर पर हथोड़ा मारकर हत्या कर दी। रात भर लाश के पास बैठा रहा। सुबह भाई आतिश चौहान पर भी हमला किया। सतीश व सरोज की शादी को अभी 2 माह भी पूरे नहीं हुए थे। सतीश को शक था की उसकी पत्नि का कही और भी अफेयर है। इसी शक मे उसने पत्नि की जान ली। भाई पर हमला क्यों किया? पुलिस इसकी जांच कर रही है।ll
More Stories
कौशाम्बी25अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की रात्रि 13 बजे की महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ25अप्रैल25*निगोहा क्षेत्र की रहने वाली दो बेटियों ने बोर्ड एग्जाम में टॉप किया
पूर्णिया बिहार25अप्रैल25* पहलगाम में हुए निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्या पर पैदल कैंडल मार्च निकल गया।