कानपुर देहात24अप्रैल25*इच्छुक एथलेटिक्स खेल खिलाड़ी ट्रायल/चयन हेतु जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात में करे सम्पर्क*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी ने बताया कि खेलो इण्डिया (एक जिला एक खेल) योजना के अन्तर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम माती, जनपद कानपुर देहात में एथलेटिक्स खेल का संचालन किया जा रहा है जिसमें पंजीकृत खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके अन्तर्गत 04 खिलाड़ियो के रिक्त पदों को भरने हेतु खिलाड़ियों का ट्रायल/चयन का आयोजन दिनांक 28 अप्रैल, 2025 को सांय 03:00 बजे से किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल/चयन हेतु जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात में सम्पर्क सकते है। खिलाडियों को अपने साथ जन्मतिथि प्रमाण-पत्र तथा अपने आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है । खिलाड़ियों की आयु 14 वर्ष से अधिक मान्य नही होगी ।
More Stories
रोहतास06मई25*जिले में होमगार्ड के 559 पदों पर होगी नियुक्ति !आवेदन की संख्या 36 हज़ार से पार
भागलपुर06मई25*मृतक विनय गुप्ता के परिजनों से मिले राजद प्रतिनिधि मंडल -चक्रपाणि
भागलपुर06मई25*अरहम ट्रस्ट ने भागलपुर के 252 वे स्थापना दिवस पर डिप्टी मेयर सलाहउद्दीन अहसन को सम्मानित किया,