पूर्णिया बिहार 24 अप्रैल 25* छातापुर विधानसभा क्षेत्र में वीआईपी पार्टी का जनसंपर्क अभियान तेज, संजीव मिश्रा ने कई पंचायतों का किया दौरा
मोहम्मद इरफान कामिल यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने गुरुवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाकर आम लोगों से संवाद किया और आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर व्यापक समर्थन की अपील की। यह अभियान विशेष रूप से रामपुर पंचायत स्थित लालपुर गांव से आरंभ हुआ और हरिहरपुर, माधोपुर सहित अन्य कई क्षेत्रों में पहुंचा।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने स्थानीय जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी व्यथा को साझा करते हुए कहा, “आज छातापुर विधानसभा नेतृत्वविहीन हो चुका है। सरकार की तमाम योजनाएं केवल फाइलों में सिमट कर रह गई हैं। आम जनता के लिए योजनाओं का लाभ लेना एक सपने जैसा बन गया है। अधिकारी मनमाने ढंग से शासन चला रहे हैं और जनता भ्रष्टाचार की मार झेल रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि सरकारी योजनाओं में नामांकन करवाने के नाम पर लोगों से रिश्वत ली जाती है। उन्होंने छातापुर में उच्च शिक्षा के अभाव की ओर भी ध्यान दिलाया और कहा, “पूरे छातापुर क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है, जिससे यहां के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं।”
महिलाओं से संवाद, परिवर्तन की अपील
रामपुर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में श्री संजीव मिश्रा ने महिलाओं से विशेष बातचीत की और उन्हें आगामी चुनाव में जागरूक होकर मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “वीआईपी पार्टी गरीब, मजदूर, छात्र, नौजवान और समाज के सबसे निचले तबके के लिए लड़ाई लड़ रही है। हमारी पार्टी का लक्ष्य है सबके अधिकारों की रक्षा करना और एक समान अवसर सुनिश्चित करना।”
उन्होंने आगे कहा कि वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश सहनी, जिन्हें ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से भी जाना जाता है, समाज के हक और सम्मान की लड़ाई खुद संघर्ष करके लड़ रहे हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी बिहार की राजनीति में गरीबों की आवाज बनकर उभरी है।
महिला संवाद एवं जनसंपर्क अभियान में वीआईपी पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान छातापुर विधानसभा प्रवक्ता श्री विकास कुमार, श्री विनय मंडल, मोनू मिश्रा, अरुण, हरी, मुकुंद, इंदल कुमार, यकुब आलम, बबीता देवी, सरिता देवी, रूपम पाठक, अभिषेक मिश्रा सहित कई अन्य कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के बीच पार्टी की नीतियों और विचारधारा को पहुंचाना, उनके मुद्दों को समझना और एक मजबूत जनाधार तैयार करना था।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।