*नई दिल्ली24अप्रैल25 इस वक्त की सबसे बड़ी खबर*
कुलगाम में एनकाउंटर, जवानों ने TRF कमांडर को घेरा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस दौरान कुलगाम में तंगमार्ग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग की, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। बताया जा रहा है कि जवानों ने TRF के कमांडर को घेर लिया है। TRF के आतंकियों ने ही मंगलवार को पर्यटकों पर हमला किया था।
More Stories
नई दिल्ली24अप्रैल25 शाम 7 बजे की बड़ी खबरें.
पंजाब24अप्रैल25 के इंडो–पाक बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स, BSF जवान PK सिंह को पकड़कर अपने साथ ले गए।
नई दिल्ली24अप्रैल25मोदी के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय एयरलाइंस के लिए बंद किया एयरस्पेस*