August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*नई दिल्ली24अप्रैल25अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने ताजमहल को 'अद्भुत' बताया, परिवार संग लिया ऐतिहासिक स्थल का आनंद*

*नई दिल्ली24अप्रैल25अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने ताजमहल को ‘अद्भुत’ बताया, परिवार संग लिया ऐतिहासिक स्थल का आनंद*

*नई दिल्ली24अप्रैल25अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने ताजमहल को ‘अद्भुत’ बताया, परिवार संग लिया ऐतिहासिक स्थल का आनंद*

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पत्नी उषा और बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार किया। करीब डेढ़ घंटे तक परिवार के साथ ताजमहल की खूबसूरती का आनंद लिया।

इस दौरान उन्होंने विजिटर बुक में लिखा कि ताजमहल वास्तव में अद्भुत है। ताजमहल परिसर में पहुंचते ही उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी।

इससे पहले, खेरिया हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

ताजमहल तक उपराष्ट्रपति के रूट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, और सांस्कृतिक आयोजनों को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के कारण स्थगित कर दिया गया।

उपराष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट से ताजमहल तक जीरो ट्रैफिक के साथ गुजरा।