नानौता 24अप्रैल25*में बसपा की मण्डल स्तरीय बैठक हुई*
*नानौता /मो फैजान सिद्दीकी/* बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा नानौता में एक दिवसीय मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह द्वारा बैठक की तैयारियां बड़े पैमाने पर की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए, बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथि रणधीर सिंह बेनीवाल पश्चिम प्रदेश प्रभारी बाबू मुनकाद अली का बसपा जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह द्वारा फूलमाला पहनाकर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पार्टी की समीक्षा बैठक में कई कड़े फैसले लिए गए जिससे पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ दिखाई दे साथ ही बूथ दर बूथ मजबूती के साथ काम करना होगा।इस दौरान बैठक में मण्डल प्रभारी, कुलदीप सिंह, कमल सिंह राज,सरफराज राइन, राजेश प्रधान, जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह,रविन्द्र गौतम मुज़फ्फरनगर, देवी दास शामली, जिला प्रभारी सोनित प्रधान, रजनीश उजाला,सतीस कुमार, प्रवीण कुमार,, के आर बाटला, अनिल कुमार, सुन्दर लाल, जितेंद्र कुमार, राजबीर, नरेंद्र ओलरी, ऋषिपाल, मोहकम सिंह शीतल, वेदप्रकाश, आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*