कौशाम्बी22अप्रैल25 हनुमानजी के मंदिर में डीजे को लेकर हुई मारपीट*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज क्षेत्र के कशिया हनुमान मंदिर में मंगलवार व शनिवार के दिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती हैं जिसमें आज दो डीजे से तमाम श्रद्धालुओं ने हनुमानजी को प्रशाद चढ़ाने के लिए गए थे तभी पहले से एक डीजे में गाना बज रहा था तभी दूसरा डीजे भी पहुँच गया और उसमें भी गाना बज रहा था तभी एक डीजे ने आवाज तेज किया फिर दूसरे ने भी तेज कर दिया जिससे दूसरे डीजे वाले ने पुनः आवाज तेज किया यही कम्पटीशन सुरु था जिसको लेकर दोनों तरफ के श्रद्धालुओं के बीच मारपीट सुरु हो गयी जिसकी सूचना ग्रामीणों में डायल 112 को सूचना दी जिस पर मौके से पहुँची 112 पुलिस व कोखराज पुलिस के सूझ बूझ से विवाद रोका गया और दोनों डीजे को बंद करा दिया गया जिसमें डीजे संचालक मौके से भीड का फायदा उठाकर भाग गया कोखराज पुलिस ने तेज ध्वनि करने पर व विवाद कराने के लिए डीजे संचालक को थाने पर बुलवाया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक वह नहीं पहुँच सका हैं।
*अजीत कुशवाहा पत्रकार अखंड भारत सन्देश कोखराज कौशाम्बी 6386101779*
More Stories
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
बाँदा18अक्टूबर25*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
पूर्णिया18अक्टूबर25*छात्राओं की सुरक्षा हेतु कार्यरत उड़ान गश्ती के द्वारा पूर्णिया के विभिन्न स्कूल, कॉलेज तथा पार्क का भ्रमण किया गया।