मथुरा22 अप्रैल 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान गिरफ्तारी वारण्टी अभियुक्तगण के क्रम में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी माँट के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष थाना सुरीर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभि0गण/वारण्टी. 1.रामचन्द्र गुप्ता पुत्र मित्रपाल निवासी सुरीर कलां थाना सुरीर मथुरा अभि0 वारण्टी सम्बन्धित केश नं0-29/06 मु0अ0सं0 07/06 धारा 135 विधुत अधिनियम मा0 न्याया0 अपर सत्र न्यायाधीश / ईसी एक्ट महोदय मथुरा को दिनांक 22.04.2025 समय 09.00 बजे उसके मसकन कस्बा सुरीरकलां से तथा अभियुक्त 1.रामदास पुत्र फौदूं निवासी हरनौल थाना सुरीर मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष अभि0 वारण्टी सम्बन्धित केश नं0-2978/19 धारा 452/ 323/ 504/ 506 भादवि मा0 न्याया0 जे0एम0 महोदय मथुरा को दिनांक 22.04.2025 समय 11.02 बजे उसके मसकन ग्राम हरनौल से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण*
1. रामचन्द्र गुप्ता पुत्र मित्रपाल निवासी सुरीर कलां थाना सुरीर मथुरा
2. रामदास पुत्र फौदूं निवासी हरनौल थाना सुरीर मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री अभय शर्मा थाना सुरीर, मथुरा ।
2. उ0नि0 अमित कुमार थाना सुरीर, मथुरा ।
3. उ0नि0 सोहनवीर सिंह थाना सुरीर मथुरा ।
4. का0 730 रामसुन्दर थाना सुरीर मथुरा ।
5. का0 750 अमित कुमार थाना सुरीर मथुरा ।
More Stories
बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में नेहरु कॉन्वेन्ट स्कूल अतर्रा में जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।**
हल्द्वानी17अक्टूबर25*एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट वितरण किया
मथुरा 16 अक्टूबर 2025 द अंपायर पार्क में ना नाली की सफाई कचरे के देर से बदबू लोग परेशान