October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 21 अप्रैल 2025*15 लाख रूपये फिरौती हेतु अपहरण की रची झूठी कहानी का किया सफल अनावरण

मथुरा 21 अप्रैल 2025*15 लाख रूपये फिरौती हेतु अपहरण की रची झूठी कहानी का किया सफल अनावरण

मथुरा 21 अप्रैल 2025*15 लाख रूपये फिरौती हेतु अपहरण की रची झूठी कहानी का किया सफल अनावरण

के संयुक्त प्रयास से थाना जमुनापार जनपद मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 117/2025 धारा 140(2) बी.एन.एस. (फिरौती हेतु अपहरण) से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण किया गया । वादी मुकद्दमा व अपहृत (पिता-पुत्र) ने साजिश कर 15 लाख रूपये फिरौती हेतु अपहरण की रची झूठी कहानी

।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा महोदय के पर्यवेक्षण में थाना जमुनापार पुलिस टीम, एस0ओ0जी टीम व स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से दिनांक 20.04.2025 को समय करीब 18.00 बजे रेलवे स्टेशन जयपुर राजस्थान के पास से अपहृत सोनू चौधरी व वादी मुकदमा श्री नवाव सिंह को गिरफ्तार किया । पूछताछ पर नवाव सिंह के द्वारा बताया गया कि साहब मेरे ऊपर 05 लाख रूपये का कर्जा था मैने गाँव के विजयपाल पुत्र हरीशचन्द्र सिंह से 04 लाख रूपये तीन रूपये प्रति सैकड़ा तथा प्रेमी पुत्र हरीशचन्द्र सिंह से 01 लाख रूपये दो रूपये प्रति सैकडा की ब्याज की दर से दिनांक 14.02.2025 अपने दोनो पुत्रों की शादी के लिए लिये थे । विजयपाल व प्रेमी आये दिन मेरे घर पर आकर रूपयो को मांगते थे और मेरी बेइज्जती करते थे । अपनी बेइज्जती से बचने के लिए मैने अपने पुत्र के साथ मिलकर साजिश करके अपने पुत्र सोनू चौधरी के अपहरण की झूठी कहानी रची थी ताकि मै विजयपाल व प्रेमी को ही अपने पुत्र सोनू चौधरी के अपहरण करने में नाम लिखा दूँ , जिससे मुझे उन लोगो को रूपये नही देने पडेगे । मैने अपने पुत्र को 10-15 दिन बाद लौटकर आने के लिए कहा था किन्तु पुलिस वालो ने हम लोगो के इस षडयन्त्र को विफल कर दिया ।

*घटना के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही –* उच्चाधिकारियो के कुशल नेतृत्व / मार्गदर्शन के कारण थाना जमुनापार पुलिस, एस.ओ.जी. टीम, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सर्व प्रथम अपहृत के आने जाने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरो, शहर के होटलो मे रात्रि मे रूकने वालो लोगो की रजिस्टरो मे हुई एन्ट्री को चैक किया गया । होटल आदित्य गैस्ट हाउस धौली प्याऊ मे अपहृत सोनू चौधरी के दिनांक 18-19/04/2025 की रात्रि में होटल में रुकने की प्रविष्टि पायी गयी तथा वादी व अपहृत की मोबाइल की काल डिटेल को चैक किया गया तो पुलिस टीमो को अपहृत की लोकेशन सर्व प्रथम अलवर पाये जाने तथा अपहृत की सीडीआर व वादी मुकदमा की सीडीआर में एक नये मोबाइल नम्बर की लोकेशन धौली प्याऊ तत्पश्चात अगले दिन राजस्थान मे खाटू श्याम से जयपुर की तरफ पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त लोकेशन को ट्रैक करते हुए जयपुर पहुचे । वादी मुकदमा थाने पर मुकदमा लिखाने के बाद गायब हो गया था,जो कि पुलिस टीम को जयपुर रेलवे स्टेशन के पास अपहृत के पास ही मिला । पूछताछ पर दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार किया । वादी मुकदमा की यह बात भी झूठी पायी गयी कि उसके पुत्र द्वारा व्यापारियो से 03 लाख रूपये का कलेक्शन किया गया है मात्र वल्देव के रहने वाले व्यापारी बोबी से 24200/रूपये तथा बल्देव के ही रहने वाले ही व्यापारी पंकज से 05 हजार रूपये का कलेक्शन फोन-पे के माध्यम से किया गया था । उपरोक्त धनराशि में लगभग 02 हजार रूपये खर्च हो गये थे शेष रूपये को जामातलाशी से बरामद किया गया । इस प्रकार अपहरण की घटना झूठी पाये जाने पर दोनो पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 18.04.2025 को ग्राम पिथैर भगत थाना इगलास जनपद अलीगढ के रहने वाले श्री नवाव सिंह पुत्र सोवरन सिंह के द्वारा थाना जमुनापार जनपद मथुरा पर सूचना दी कि वह और उसका पुत्र सोनू चौधरी गुड का थोक व्यापारी है और वह जनपद मथुरा में जगह-जगह दुकानदारो को गुड सप्लाई करता है । दिनांक 18.04.2025 को उसका लडका सोनू चौधरी घर से उधारी के रूपयो लेने के लिए मोटर साइकिल से जनपद मथुरा आया था, उसके द्वारा विभिन्न स्थानों से उधारी के लगभग तीन लाख रूपये लेकर घर के लिए चला था, शाम 7.30 बजे के करीब मेरे बेटे सोनू चौधरी के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती शशि से वीडियो काल के माध्यम से बात की तथा बताया कि मैं यमुना नदी के पास पेशाब कर रहा हूँ और मैं घर वापस आ रहा हूँ । किन्तु उसके बाद मेरे पुत्र का फोन बन्द हो गया । दिनांक 19.04.2025 की प्रातः मैं अपने अन्य रिश्तेदारो के साथ मथुरा में आया तथा अपने पुत्र को तलाश करने लगा कि मुझ एक खोखे के पास मेरे पुत्र की मोटर साइकिल पेशन प्रो न0 UP85AU-1534 खडी मिली, उसके बाद मेरे पुत्र के मोबाइल नम्बर 7248034496 से मेरे मोबाइल नम्बर 7409976725 पर एक मैसिज आया जिसमें मुझसे 15 लाख रूपये की फिरौती की माँग की गयी । वादी मुकदमा श्री नवाव सिंह की तहरीर के आधार पर थाना जमुनापार पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा 140(2) बी.एन.एस.बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:-*
1.सोनू पुत्र नवाब सिंह निवासी ग्राम पिथैर (भगत), थाना इगलास, जनपद अलीगढ़, उम्र लगभग 22 वर्ष।
2.नवाब सिंह, पुत्र स्व. श्री सोवरन सिंह, निवासी ग्राम पिथैर (भगत), थाना इगलास, जनपद अलीगढ़, उम्र लगभग 46 वर्ष ।

*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान – रेलवे स्टेशन जयपुर (राजस्थान) के पास , दिनांक 20.04.2025 समय 18.00 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-*
(1)22600 रूपये ।
(2)तीन अदद मोबाइल फोन ।
(3)रेलवे टिकट ।

*गिरफ्तार / अनावरण करने वाली पुलिस टीम के नाम-*
01.श्री अजय किशोर, प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार
02.श्री उमेश चन्द्र यादव निरीक्षक अपराध / विवेचक थाना जमुनापार
03.श्री राकेश कुमार प्रभारी एस.ओ.जी.टीम जनपद मथुरा
04.श्री सोनू कुमार प्रभारी स्वाट टीम जनपद मथुरा
05.श्री विकास शर्मा प्रभारी सर्विलांस, जनपद मथुरा
06.श्री अरविन्द सिंह चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार
07.है0का0 1095 हरिजेंद्र सिंह स्वाट टीम जनपद मथुरा
08.है0का0 398 अखिल प्रताप स्वाट टीम जनपद मथुरा
09.का0 2001 रमन चौधरी स्वाट टीम जनपद मथुरा
10.का0 3066 प्रीत कुमार स्वाट टीम जनपद मथुरा
11.का0 3067 राहुल बालियान स्वाट टीम जनपद मथुरा
12.का0 2952 योगेश कुमार स्वाट टीम जनपद मथुरा
13.का0 64 आशुतोष स्वाट टीम जनपद मथुरा
14.आरक्षी चालक 1549 सुनील कुमार स्वाट टीम जनपद मथुरा
15.है0कां0 1118 प्रवीन कुमार एस.ओ.जी. टीम जनपद मथुरा
16.हे0का0 1617 अभिनय यादव एस.ओ.जी. टीम जनपद मथुरा
17.कां0 3073 पुष्पेन्द्र कुमार एस.ओ.जी. टीम जनपद मथुरा
18.का0 1666 दीपक राव एस.ओ.जी. टीम जनपद मथुरा
19.कां0 1739 विपिन भाटी एस.ओ.जी. टीम जनपद मथुरा
20.कां0 चालक रामपाल सिंह एस.ओ.जी. टीम जनपद मथुरा
21.हे0कां0 1201 राघवेन्द्र सिंह सर्विलांस टीम जनपद मथुरा
22.हे0कां0 1044 हरवीर सिंह सर्विलांस टीम जनपद मथुरा
23.हे0कां0 399 प्रवेन्द्र सर्विलांस टीम जनपद मथुरा
24.हे0कां0 1622 गोपाल सिंह सर्विलांस टीम जनपद मथुरा
25.कां0 2928 सुमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद मथुरा
26.कां0 2946 योगेश कुमार सर्विलांस टीम जनपद मथुरा
27.म0आरक्षी 3013 प्रियंका शर्मा सर्विलांस टीम जनपद मथुरा
28.हे0कां0 111 राजकुमार थाना जमुनापार
29.हे0कां0 95 सरजेश कुमार थाना जमुनापार
30.हे0कां0 1102 योगेन्द्र कुमार थाना जमुनापार
31.कां0 1110 सुनील कुमार थाना जमुनापार
32.हे0कां0 चालक 420 नरेन्द्र कुमार थाना जमुनापार ।