*कानपुर देहात 21 अप्रैल 2025*
*सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने वाला 7 साल से फरार आरोपी बिहार से पकड़ा गया*
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने और धमकी देने के मामले में 7 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।मामला नवंबर 2018 का है। एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट भेज रहा है और धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली जिले के शिवगंज लखनी गांव निवासी प्रणव उर्फ अमृत के रूप में हुई।घटना के समय उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष थी। पुलिस ने जांच पूरी कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था।।आरोपी कई वर्षों तक कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इस पर न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को वैशाली से गिरफ्तार कर कानपुर देहात लाया।रसूलाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*