मोतिहारी21अप्रैल25*पुलिस ने 324 बोतल शराब के साथ एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार
फ़ोटो पताही थाना में बरामद शराब एवं गिरफ्तार शराब कारोबारी
पताही . थाना क्षेत्र के जिहुली गोनाही पथ से पुलिस ने दो बाइक के साथ 324 बोतल नेपाली सोफिया शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के बेतवना गांव का विजेस कुमार है . थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि दो बाइक पर शराब कारोबारी शराब बिक्री को नेपाल से शराब ला रहे है . पुलिस ने जिहुली गोनाही पथ में छापेमारी कर दो बाइक, 324 बोतल नेपाली शराब , एवं एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया . गिरफ्तार शराब कारोबारी को पुलिस ने पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है . छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ दरोगा अजय कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):