July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 21 अप्रैल 2025*पुलिस मुठभेड़ थाना कोसीकला*

मथुरा 21 अप्रैल 2025*पुलिस मुठभेड़ थाना कोसीकला*

मथुरा 21 अप्रैल 2025*पुलिस मुठभेड़ थाना कोसीकला*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपी आजतक

*थाना कोसीकला पुलिस की 20,000/- रुपये के शातिर ईनामिया बदमाश/वाहन चोर से हुई पुलिस मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल/गिरफ्तार व कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 02 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर एवं एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई । घायल अभियुक्तगण को उपचार के लिये जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया ।*

*गिरफ्तार/ घायल बदमाश-*
1. मक्कू उर्फ मकसूद पुत्र असरू निवासी जखोवर थाना बिछौर जिला नूँह हरियाणा उम्र करीब 22 वर्ष (घायल/गिरफ्तार)

*➡घटनास्थल-*
चौकी कोटवन क्षेत्रान्तर्गत होडल हरियाणा की तरफ से दहगाँव की तरफ जाने वाले रास्ते पर बम्बे की पुलिया के पास ।

*➡घटना का संक्षिप्त विवरण-*
20,000/- रुपये के शातिर ईनामिया बदमाश मक्कू उर्फ मकसूद उपरोक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है थाना कोसीकलां के चोरी के 6 मुकदमों में वांछित चल रहा है, उसका एक साथी सरफराज पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार हुआ है।

*➡बरामदगी का विवरण-*
1. 01 अवैध तमंचा .315 बोर
2. 02 खोखा .315 बोर
3. 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर
4. एक चोरी की मोटरसाइकिल

*आपराधिक इतिहास-*
*निम्न मुक़दमों में थाना कोसीकला से वांछित एवं पुरस्कार घोषित —*
1. मु0अ0सं0 688/2024 धारा 303 (2) बीएनएस थाना कोसीकलां,मथुरा।
2. मु0अ0सं0 693/2024 धारा 303 (2) बीएनएस थाना कोसीकलां, मथुरा।
3. मु0अ0सं0 733/2024 धारा 303 (2) बीएनएस थाना कोसीकलां, मथुरा।
4. मु0अ0सं0 767/2024 धारा 303 (2) बीएनएस थाना कोसीकलां, मथुरा।
5. मु0अ0सं0 781/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोसीकलां, मथुरा।
6. मु0अ0सं0 233/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट व धारा 317(5)/336(2) बीएनएस थाना कोसीकलां,मथुरा।

*नोट- अभियुक्त गण का आपराधिक इतिहास अन्य राज्य से तलाश किया जा रहा है ।*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.