सहारनपुर20अप्रैल25 में पुलिस की सघन चेकिंग: कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर जोर
सहारनपुर: जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से सहारनपुर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है। पुलिस प्रशासन के निर्देशन में विभिन्न थानों की पुलिस टीमें सक्रिय रूप से इस अभियान में जुटी हुई हैं।
इस अभियान के तहत थाना मंडी प्रभारी बीनू सिंह, थाना कुतुबशेर प्रभारी एच.एन. सिंह, थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी, थाना जनकपुरी प्रभारी सत्येंद्र नागर, थाना कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर, थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसैन सैनी, और थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, थाना बेहट प्रभारी सूबे सिंह, थाना गंगोह प्रभारी पियूष दीक्षित सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।
पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों, सड़कों और संवेदनशील क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के साथ-साथ वाहनों के दस्तावेजों की भी गहन जांच की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधियों पर नकेल कसना, चोरी, लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकना है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सहारनपुर पुलिस ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।