August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बारा प्रयागराज15नवम्बर*भारतिय किसान यूनियन भानू का सत्याग्रह चालू

बारा प्रयागराज15नवम्बर*भारतिय किसान यूनियन भानू का सत्याग्रह चालू

बारा प्रयागराज15नवम्बर*भारतिय किसान यूनियन भानू का सत्याग्रह चालू

मांग पूरी न होने पर कल से होगा आमरण अनशन— केके मिश्रा

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन भानु के मंडल उपाध्यक्ष केके मिश्रा के नेतृत्व में आज 15 नवंबर समय 10 बजे आदिवासी समाज के पुरुष व महिलाएं टंडन वन बारा में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाते हुए सत्याग्रह प्रारंभ कर दिया उनकी प्रमुख मांग आदिवासी समाज पर हुए फर्जी मुकदमे वापस किए जाए टंडन वन की सीमा का सीमांकन कराया जाए भूमिहीन आदिवासियों को आवासीय पट्टे मुहैया कराए जाएं जबकि पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर ठोस कार्यवाही न होते देख भारतीय किसान यूनियन भानु एवं आदिवासी समाज के लोग सत्याग्रह प्रारंभ कर दिया आन्दोलन को संबोधित करते हुए वही केके मिश्रा ने कहां की जब तक आदिवासी समाज का सम्मान तथा फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिए जाते तो कल 16 नवंबर को आमरण अनशन 10:00 बजे से चालू होगा मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि आदिवासियों को सम्मान तथा भ्रष्टाचार में लिप्त वन दरोगा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर भू माफियाओं द्वारा जो अवैध ढंग से वन विभाग की जमीन को कब्जा किया गया है उसे खाली कराते हुए पहला अधिकार बन पर आदिवासियों का है उनका पट्टा कर उन्हें उनका हक मिलना चाहिए जो भारतीय किसान दिला कर ही आन्दोलन खत्म किया जाएगा युवा जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे ने आंदोलन को संबोधित करते हुए सासन प्रसासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो जिले के हर तहसील मुख्यालय पर आदिवासियों के हक और अधिकार की लड़ाई के लिए धरना चालू हो जाएगा स्थल पर प्रमुख रूप से मंडल सचिव प्रकाश सिंह पटेल अरुण सिंह ब्लाक अध्यक्ष संकर गढ़ रिंकू सिंह राकेश त्रिपाठी मानबहादूर लल्लू कोल रामचरण कोल सोभ वति राजकली संगीता रजनी सोनम कल्पना पूजा आदीवासी के सैकड़ों महिला पूरुष आन्दोलन में सम्मलित है

Taza Khabar