नई दिल्ली18अप्रैल25*रूस द्वारा तालिबान पर प्रतिबंध हटाने का रास्ता साफ़
रूस के सर्वोच्च न्यायालय ने तालिबान पर अपने प्रतिबंध को निलंबित कर दिया है. इस प्रतिबंध के तहत दो दशक से अधिक समय से तालिबान को एक ‘आतंकवादी संगठन’ के रूप में चिह्नित किया गया था. इस आदेश का उद्देश्य अफ़ग़ानिस्तान के वास्तविक शासन से संबंध सामान्य करना है.
रूस में हाल के वर्षों में तालिबान ने कई बैठकों में हिस्सा लिया है. रूस दक्षिण-पूर्व एशिया में गैस निर्यात के लिए एक पारगमन केंद्र के रूप में अफ़ग़ानिस्तान का उपयोग करना चाहता है.
पाबंदी हटाने के संकेत बीते कुछ वर्षों से मिल रहे थे तथा रूस और तालिबान लगातार संपर्क में थे. चीन ने तो राजदूत की नियुक्ति भी कर दी है. भारत भी संपर्क में है. तुर्की, क़तर, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, ईरान, मध्य एशियाई गणराज्य भी सहयोग कर रहे हैं. कुछ यूरोपीय देश भी संपर्क में हैं. तालिबान को व्यापक मान्यता मिलने से पूरे क्षेत्र में बेहतरी आयेगी.
More Stories
.मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक*
अलीगढ़19अप्रैल25* मंडल के होमगार्ड मंडलीय कमांडेंट राजेश कुमार सिंह को आगरा में प्रशस्ति पत्र
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25**एक सप्ताह में करे सभी लंबित प्रपत्र की ऑनलाइन