April 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सतना18अप्रैल25*आबकारी विभाग के संरक्षण में बेलगाम हो गया ठेकेदार

सतना18अप्रैल25*आबकारी विभाग के संरक्षण में बेलगाम हो गया ठेकेदार

सतना18अप्रैल25*आबकारी विभाग के संरक्षण में बेलगाम हो गया ठेकेदार

शहर के दोनों महत्वपूर्ण थानों की भूमिका संदिग्ध

अमर रिपब्लिक, सतना।
नये वित्तीय वर्ष का ठेका होने के साथ ही जिला आबकारी विभाग के चहेते शराब ठेकेदार की मनमानी नजर आने लगी है। शहर के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों की दुकानों का ठेका लेने वाले बहुचर्चित ठेका एजेंसी के खुले संरक्षण में प्रिंट रेट से कहीं अधिक की वसूली शराब खरीदने वाले लोगों से डंके की चोंट पर हो रही है। सूत्रों ने बताया कि महंगे दाम पर ठेका लेने वाले ठेकेदार ने अपने लड़कों को शराब बिक्री की आड़ में अवैध वसूली करने के आदेश दिए हैं, यही कारण है कि शहर के रेलवे स्टेशन रोड़, सेमरिया चौराहा और सर्किट हाउस क्षेत्र में संचालित शराब दुकान में ओवर रेट का खेल पूरे दबदबा के साथ अंजाम दिया जा रहा है। जिला आबकारी विभाग के संरक्षण में ही शहर के तीनों स्थानों पर खुलेआम अवैध अहातों का संचालन कराया जा रहा है। कमीशनखोरी के आदी विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार को अवैध वसूली करने की छूट प्रदान कर दी है। सिटी कोतवाली और कोलगवां थाना प्रभारी के लिए ये शराब दुकानें ऊपरी कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन गई है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.