April 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

18अप्रैल25* बजे की बड़ी खबरें

18अप्रैल25* बजे की बड़ी खबरें

*18अप्रैल25* बजे की बड़ी खबरें

 

➡गोरखपुर-3 दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सीएम योगी,1500 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण,शिलान्यास,शाम 4 बजे के करीब सीएम योगी पहुंचेंगे एम्स,पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे शिलान्यास,44 करोड़ की लागत से तैयार होगा रैन बसेरा,500 लोगों की क्षमता वाला होगा रैन बसेरा,रात्रिविश्राम सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में करेंगे,दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना और गौसेवा,दौरे के दूसरे दिन CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,10 बजे जाएंगे रामगढ ताल क्षेत्र के होटल कोर्टयार्ड,अंबेडकर जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में होंगे शामिल,1500 करोड़ की 147 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे,दौरे के तीसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना और गौ-सेवा.

➡लखनऊ-प्रदेश के 45 जिलों में तेज हवाओं, बूंदाबांदी का अलर्ट,मौसम विभाग ने तेज हवाओं, बूंदाबांदी का अलर्ट किया जारी,चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर बूंदाबांदी का अलर्ट,सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी में बूंदाबांदी का अलर्ट, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बांदा में अलर्ट,बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच में अलर्ट,लखीमपुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में अलर्ट,बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर में बूंदाबांदी का अलर्ट ,मेरठ,बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर में भी अलर्ट.

➡लखनऊ-सीएम ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि को लेकर दिए निर्देश,अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के दिए निर्देश, क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें, राहत कार्य पर नज़र रखें-CM,‘आपदा से जनहानि, पशुहानि होने पर दिया जाए मुआवजा,’घायलों का समुचित उपचार कराया जाए- सीएम योगी
‘खरीद केन्द्रों पर गेहूं के सुरक्षित भण्डारण पर ध्यान रखा जाए’,‘फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें’.

 

➡लखनऊ-फर्जी रजिस्ट्री की आशंका वाले 36 प्लॉटों की जांच शुरू, LDA ने निबंधन विभाग से मांगी रजिस्ट्री की सत्यापित प्रति, प्लॉट बेचने वाले गैंग के गिरफ्त में आने के बाद जांच शुरू, LDA ने 36 प्लॉटों की फर्जी रजिस्ट्री की आशंका जताई.

➡लखनऊ-अंसल NCLAT में सुनवाई पूरी, फैसला 25 को आएगा, आवंटियों, निवेशकों की अपील पर सुनवाई हुई पूरी, फैसला सुरक्षित रखा गया, 25 अप्रैल को आएगा फैसला, आवंटी, निवेशक उम्मीद जता रहे फैसला हित में आएगा, 5 हजार आवंटियों की जमीन-मकान पर छाया संकट टलेगा.

➡रायबरेली-संदिग्ध हालत में युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास,नींद की दवा खाकर आत्महत्या का किया प्रयास,परिजनों ने युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,मिल एरिया के मलिकमऊ स्थित बिरला कॉलोनी का मामला.

➡अम्बेडकरनगर-देर रात युवती की गोली मारकर हत्या का मामला, परिजनों ने 2 नामजद लोगों के खिलाफ दी तहरीर, हत्या में शामिल दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज,गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चार टीमों को लगाया, आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू की ,प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई जा रही है आशंका, हंसवर थानाक्षेत्र के नरकटा बैरागीपुर गांव की घटना.

 

➡हापुड़- हापुड़ ब्लॉक में चाय पर MLA से अभद्रता का मामला,अभद्रता करने वाले एडीओ पंचायत निलंबित किए गए,एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना निलंबित किए गए ,पंचायती राज निदेशक ने एडीओ पंचायत को निलंबित किया,एडीओ पंचायत ने BJP MLA से की थी अभद्रता,चाय पिलाने को लेकर विजयपाल आढ़ती से की थी अभद्रता,हापुड़ से देवरिया हुआ था एडीओ पंचायत का तबादला.

 

➡मेरठ- बेवफा बीबी के हाथों अमित कश्यप के मर्डर का मामला,अमित की मां ने बहू, बॉयफ्रेंड के लिए मांगी फांसी की सजा,मैंने बहुत प्यार से 25 साल तक पाला था अपना बेटा-मां,बॉयफ्रेंड अमरदीप की मां ने रविता को बताया मुख्यारोपी,मेरा बेटा 18 साल का, इसने अमरदीप से सांप मंगाया-मां,
रविता-अमरदीप ने अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी,कत्ल के बाद अमित के बैड पर जहरीला सांप भी छोड़ा ,अमित का कत्ल “स्नेक बाइट” बताकर हादसा दिखाया,बहसूमा के अकबरपुर सादात गांव में सनसनीखेज घटना.

 

➡रायबरेली-डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, 8 करोड़ की सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त,
अवैध कब्जेदार के कब्जे पर चलाया गया बुलडोजर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर मौके पर रहे मौजूद, मिल एरिया क्षेत्र के देवानंदपुर के पास का मामला.

 

➡देवरिया-देवरिया में 9 वर्षीय मासूम छात्र हुआ लापता,16 अप्रैल की शाम से लापता है छात्र आरूष ,आरुष के पिता विदेश मे करते है नौकरी,
परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका,परिजनों ने थाने में मुकदमा कराया दर्ज,मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, SP ने छात्र के तलाश के लिये लगायी 3 टीमें , भलुअनी थाना क्षेत्र पठखौली का मामला.

 

➡ बिजनौर-शादी में गए एक ही परिवार के 4 लोगों पर हमला,पुरानी रंजिश के चलते पेंचकस, चाकू से हमला,हमले में परिवार के सभी लोग घायल, CHC में भर्ती,आरोपी पक्ष घटना को अंजाम देकर मौके से फरार,पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी,धामपुर के मोहल्ला बंदूकचियान का मामला.

 

➡मेरठ-ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पर जानलेवा हमला,धारदार हथियार से शरीर, चेहरे पर किए कई वार,आरोपी रवि ने नशे में धुत होकर बोला हमला
होमगार्ड पर डेढ़ दर्जन से अधिक आए टांके,आरोपी ने पूर्व में भी होमगार्ड से की थी मारपीट,होमगार्ड ने दर्ज कराया था आरोपी पर मुकदमा, समझौता नहीं करने पर होमगार्ड की हत्या का किया प्रयास,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दर्ज किया केस,टीपी नगर थाना क्षेत्र के बागपत बाइपास का मामला.

 

➡रामपुर-मामूली बात पर चाची ने जेठ की लड़की को पीटा, पुलिस टीम ने लड़की को कराया अस्पताल में भर्ती,लड़की, पिता ने ईंट से पीटने का लगाया आरोप,नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,नगर कोतवाली के बेनज़ीर गांव की घटना.

 

➡ बहराइच- बहराइच में जंगल स्थित ढाबे पर हुई छापेमारी,SDM और CO हर्षिता तिवारी ने की छापेमारी,ढाबे से असलहा, गांजा और नेपाली करेंसी बरामद,पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में लिया,पकड़े गए लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ,थाना मोतीपुर क्षेत्र स्थित जंगल ढाबे का मामला.

 

➡जालौन-जालौन में शादी समारोह बना जंग का अखाड़ा, डेकोरेशन कर्मियों, बारातियों के बीच हुई मारपीट,मामूली बात पर दोनों के बीच चले लात-जूते, कुर्सियां,विवाह घर में बाहरी लोगों ने घुसकर की मारपीट,मारपीट की घटना विवाह घर में लगे CCTV में कैद,पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया,उरई कोतवाली क्षेत्र के अमन रॉयल गेस्ट हाउस की घटना.

➡कन्नौज-संदिग्ध हालत में गोदाम के बाहर रखे पाइप जले,डेढ़ लाख कीमत के 200 पाइप जलकर हुए राख,निजी संसाधनों से आग पर पाया गया काबू
सौरिख के छिबरामऊ बिधूना मार्ग के पास की घटना.

➡रामपुर- भड़काऊ भाषण के 2 मुकदमे समेत शत्रु संपत्ति केस मामला,मामले में सपा नेता आजम खान को मिली जमानत,गवाह को धमकाने के मुकदमे में जमानत खारिज- SC वकील जुबेर,4 मुकदमों में बेल पेंडिंग थी, तीन मुकदमे में बेल मंज़ूर हुई- जुबेर,गवाह को धमकाने के केस में बेल खारिज- अधिवक्ता जुबेर खान,जल्द ही सेशन कोर्ट में जमानत के लिए करेंगे अपील- जुबेर खान,MP-MLA स्पेशल कोर्ट से आया आज़म की जमानत पर फैसला,बेटे के दो जन्म प्रमाण केस में सजा काट रहे सपा नेता आज़म खान.

➡मिर्जापुर-पीतल के नाम पर बिक रहा मिलावटी बर्तन, पीतल के बर्तन में हो रही जमकर मिलावट, पीतल के बर्तनों में एल्मुनियम की मिलावट, 50% तक मिलावटी पीतल के बर्तन बिक रहे, 5-10 के सिक्के भठ्ठियों में गलाकर मिलाए जाते हैं, पीतल के बर्तनों के मिलावट की नहीं होती है जांच,
नगर क्षेत्र के कसरहट्टी का मामला.

➡हरिद्वार में ड्रिंक एंड ड्राइव पर चला पुलिस का डंडा, देर रात तक चला पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, SSP प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाया गया अभियान,शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस की टीमें मुस्तैद रहीं,नशे में धुत ड्राइवरों को सख्ती से सबक सिखाया गया.

—————————————————-

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.