सहारनपुर17अप्रैल2025*पुलिस की सक्रियता: चेकिंग अभियान का आयोजन*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सहारनपुर के निर्देशानुसार, नगर कोतवाली के अंतर्गत चौकी सराय में एक महत्वपूर्ण चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना था।
*चेकिंग अभियान की मुख्य विशेषताएं*
– *चेकिंग अभियान का उद्देश्य*: क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखना और अपराधों पर लगाम लगाना।
– *चौकी इंचार्ज*: सब इंस्पेक्टर नरेश सिंह ने अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया।
– *अभियान का स्थान*: नगर कोतवाली के अंतर्गत चौकी सराय में अभियान चलाया गया।
*चालान काटे जाने की कार्रवाई*
अभियान के दौरान कुछ लोगों के चालान काटे गए, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हो सके। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने के लिए की गई।
NBD NEWS
More Stories
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।
नई दिल्ली28सितम्बर25*आईपीएस 👆रचिता जुयाल का इस्तीफ़ा मंजूर*