भेलसर अयोध्या 16अप्रैल 25*युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली के ग्राम कूढा सादात में बुधवार की रात्रि में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भेलसर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम कूढा सादात निवासी प्रभात कुमार पुत्र रामराज 19 वर्ष मंगलवार को रात 10 बजे अपने कमरे में सोने चला गया सुबह जब घर वाले सोकर उठे और प्रभात कुमार के कमरे में गए तो प्रभात कुमार का शव छत के कुढ़े से रस्सी से लटक रहा था। प्रभात कुमार नगर पालिका परिषद रुदौली का सफाई कर्मी था उसने आत्महत्या किन परिस्थितियों में की उसकी जांच की जा रही है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा