*कासगंज14नवम्बर*किसान के साथ की गई मारपीट एवं किसान के साथ किया गया दुर्व्यवहार के मामले को लेकर आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन
कोतवाली में आज दिनांक 14 नवम्बर को कासगंज कोतवाली में एक किसान की कोतवाल रामेश भारद्वाज के द्वारा किसान के साथ की गई मारपीट एवं किसान के साथ किया गया दुर्व्यवहार के मामले को लेकर आक्रोशित किसानों ने प्रदेश प्रभारी आशीष पांडे के नेतृत्व में किया कोतवाली का घेराव जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निवेदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी ने कासगंज कोतवाली पहुंचेकर पीड़ित किसान को दिलाया न्याय एवं सम्मान और कोतवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे व किसानो से माफी मांगने हुए कहां कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी तब जाकर कहीं कोतवाली का घेराव खत्म किया गया और सभी किसानो ने किसान नेता कुलदीप पांडे व आशीष पांडे जी का आभार प्रकट किया और जिन्दाबाद के नारे लगाए
*पंडित ललित कुमार मिश्रा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन स्वराज कासगंज*
More Stories
मथुरा4अगस्त25*महान सन्तों द्वारा महिलाओं पर विवादित बयानों के संबंध में वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं के विचार*
वाराणसी4अगस्त25*गंगा ने छुआ रिकॉर्ड स्तर
कानपुर नगर4अगस्त25*कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा