फर्रुखाबाद16अप्रैल25*नहीं रहे का. मदन लाल वर्मा, किया गया आखिरी लाल सलाम
फर्रुखाबाद।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)के पूर्व जिला सचिव कॉमरेड मदनलाल वर्मा का देहावसान हो गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें इन्कलाब जिंदाबाद के नारों के बीच अंतिम विदाई दी। उन्हें लाल झंडे में लपेट कर लाल झंडा के कॉमरेड मदनलाल वर्मा को लाल सलाम के नारों के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकली गई। गंगा तट पर आखिरी लाल सलाम देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कॉमरेड मदनलाल वर्मा को आखिरी लाल सलाम पेश किया। कॉमरेड सुनील, कॉमरेड रामकुमार शर्मा एवं कॉमरेड रक्षपाल राजपूत आदि मौजूद रहे।
कामरेड वर्मा आजीवन वामपंथी आंदोलन से जुड़े रहे और समाज के शोषित पीड़ित वंचित समाज के अधिकारों की लड़ाई में शामिल रहे। उनके निधन से जनपद जनपद में वामपंथी आन्दोलन का एक और स्तम्भ ढह गया।
More Stories
मथुरा19अक्टूबर25*नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म करने के आरोप गिरफ्तार *
मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा 242 ग्राम अवैध चरस सहित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को रेलवे ट्रैक से किया गया रेस्क्यू*