औरैया14नवम्बर*विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत किया गया जागरूक*
*पूर्व प्रधानमंत्री के कृतित्व व्यक्तित्व पर भी डाला गया प्रकाश*
*बिधूना,औरैया।* रविवार को प्राथमिक एंव जूनियर हाई स्कूल भिखरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित विधिक साक्षरता एंव जागरुकता शिविर में जहां लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक किया गया। वहीं शासन की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कहा गया कि जानकारी के अभाव में व्यक्ति को पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता और उसे न्याय के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार पीयूष साहू ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि नेहरु को बच्चों से बहुत प्यार था।इसी लिए उन्हें नेहरु चाचा के नाम से भी पुकारते थे , और उनका जन्मदिवस बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने राजस्व सम्बधी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पराली न जलाने को आगाह किया कहा पर्यावरण को हो रही क्षति के चलते सर्वोच्च न्यायालय को दिल्ली शहर में पुनः लाकडाउन का निर्णय लेना पड रहा है। कानून गो संदीप कुमार ने वरासत के लिये आन लाइन आवेदन कराने के साथ सभी दैवी आपदा की घटनाओं में पीएम कराने की अनिवार्यता बतायी। उन्होंने शादी अनुदान, पेंशन आदि योजनाओं के पात्रों से आवेदन देने को कहा। इस अवसर पर पीएलवी राघवेंद्र प्रताप सिंह गौर ने कहा कि तीन लाख से कम के गरीब बेसहारा लोगों को प्राधिकरण के द्वारा निःशुल्क कानूनी सहायता दी जाती है, ताकि पैसे के अभाव में व्यक्ति न्याय से बंचित न रह जाये। उन्होंने आपस के छोटे-मोटे मामलों को मिल बैठकर निपटाने पर बल दिया साथ ही जमानती अपराध के मामलों को सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालत में निस्तारित कराने को भी प्रेरित किया। इस अवसर पर पीएलवी देवेंद्र प्रताप सिंह सेंगर ने शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुऐ कहा कि पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ न मिलने पर प्राधिकरण पीडित की हर संभव मदद को तैयार है। उन्होंने दैवी आपदा के मामले में बिना पोस्टमार्टम कराए क्रिया कर्म न करने को कहा| कहा कि बिना पोस्टमार्टम के शासन की किसी भी योजना का पीडित परिवार को लाभ नहीं मिल पाता है| इस अवसर पर पीएलवी वेद प्रकाश वर्मा ने लोगों से घरेलू हिंसा बालश्रम न करने , बेटा बेटियों में भेद न करने के साथ शिक्षित संस्कारित बनाने , गांव में साफ सफाई रखने,धान खरीद पर धान विक्रय करने के लिये जनसेवा केन्द्र पर पंजीकरण कराने , पराली न जलाने को जागरूक किया |इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश शाक्य ,पूर्व प्रधान लोकेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर ,रोजगार सेवक रवि सेंगर,राकेश दुबे , जितेन्द्र कुमार ,सुरेन्द्र दुबे , पवन शाक्य , लेखपाल शैलेन्द्र यादव , ग्राम्य विकास अधिकारी प्रवीन यादव आदि के अलावा आशा बहुऐं आँगनवाडी कार्यकत्रियां, समूह की महिलाएं, शिक्षक , शिक्षिकायें एंव ग्रामीण मौजूद रहे|इस अवसर पर दो अक्टूबर से शुरु हुये आजादी के अमृत महोत्सव के 14 नवम्बर रविवार को सफलता पूर्वक समापन पर पीएलवी राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर , देवेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर , रविन्द्र राजपूत वेद प्रकाश वर्मा की टीम ने अधिकिरियों, टीम के सदस्यों ,एंव क्षेत्र के लोगों का आभार प्रकट किया |कहा इस कार्यक्रम से लोगों को जहाँ उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक करने में मदद मिली है वहीं शासन की जनहितकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों जागरुक किया जा सका है।
More Stories
मथुरा4अगस्त25*महान सन्तों द्वारा महिलाओं पर विवादित बयानों के संबंध में वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं के विचार*
वाराणसी4अगस्त25*गंगा ने छुआ रिकॉर्ड स्तर
कानपुर नगर4अगस्त25*कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा